govtLatest Newsकोरबा न्यूज़राष्ट्रीय समाचार

पर्यावरण सरंक्षण के साथ करते है बिजली उत्पादनः विष्वरूप बसु

एनटीपीसी के मुख्य महाप्रबंधक से खास बातचीत
सीजीन्यूज365डाटकाम
कोरबा एनटीपीसी के मुख्य महाप्रबंधक विष्वरूप बसु ने पत्रकार डी डी अग्रवाल के साथ खास इन्टरव्यु में बताया कि कोरबा के एनटीपीसी प्लांट में देष की सबसे सस्ती बिजली मिलती है।
एनटीपीसी कोरबा का वित्तीय वर्श में 94.44 प्रतिषत अत्पादन कर रही है, वही 2600 मेगावाट के क्षमता में 2440 मेगावाट पुरे साल में उत्पादन होता ळें बिजली तैयार करने के साथ पर्यावरण संरक्षण का भी ध्यान रखा जाता है। अभी एनटीपीसी में परिसर में स्थित कल्याण मंडप, टाईनी काटेज स्कूल, साप्ताहिक बाजार का नवीनीकरण किया जा रहा हैं। श्री बसु ने कहा कि कोविड 19 में सामाजिक दायित्व निभाते हुए एनटीपीसी में खादय पैकेट, मास्क, सेनेटाईजर आसपास के आश्रित गंावों में वितरित किया गया। मजदूरो की मजदूरी का पूरा भुकतान भी किया गया
एनटीपीसी द्वारा छत्तीसगढ ़के साथ साथ महाराश्ट,गुजरात, गोवा, मध्यप्रदेष,दमनदीप एवं बाग्लादेष में भी बिजली की सप्लाई की जाती है। कोरबा का कोयला और एल्युमिनियम विषेश पहचान रखता हैं। सीएसआर का पैसा इस वर्श कोविड में लगाया गया है। अगले वश विकास कार्यो में लगाया जायेगा। परिसर में स्थित केन्दीय विद्यालय में नवीनीकरण के तहत टाईल्स लगाकर रंगरोगन किया जा रहा है। यह विद्यालय 35 साल पुराना होने के कारण खराब हो रहा था जिसे नवीनीकरण किया जा रहा हैं। एनटीपीसी के आवासीय परिसर में स्थित बाजार को कोरबा के सबसे आधुनिक साप्ताहिक बाजार बनाया जा रहा हैं।