बालको में बटा निःशुल्क उज्वला गैस चूल्हा और सिलेंडर
कोरबा(CGNEWS365.COM)/ 30 अक्टूबर 2021-बीपीएल परिवार की महिलाओं के स्वास्थ्य को ध्यान में रखकर हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा चलाई जा रही उज्जवला गैस कनेक्शन योजना के तहत दिनांक 30 अक्टूबर को वार्ड क्रमांक 35, श्री सिद्धेश्वर हनुमान मंदिर के नजदीक सामुदायिक भवन में रामपुर विधायक ननकीराम कंवर एवं भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ. राजीव सिंह के मुख्य आतिथ्य में नेताप्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल की अध्यक्षता में हितग्राहियों को गैस कनेक्शन वितरण किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत भारत माता के चित्र की पूजा अर्चना के साथ हुई। कार्यक्रम के दौरान नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल ने कहा कि स्वच्छ ईंधन बेहतर जीवन के नारे के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की केंद्र सरकार ने एक सामाजिक कल्याण योजना प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की शुरूआत की।
यह योजना एक धुँआरहित भारत की परिकल्पना करती है और गरीबी रेखा से नीचे रह रही महिलाओं को निःशुल्क एलपीजी कनेक्शन उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखती है। योजना से एलपीजी के उपयोग में वृद्धि होगी और स्वास्थ्य संबंधी विकार, वायु प्रदूषण एवं वनों की कटाई को कम करने में मदद मिलेगी। इस तरह स्वच्छ इंधन उपयोग कर हमारा जीवन बेहतर बनेगा। जिला अध्यक्ष डॉ राजीव सिंह ने कहा की हमारे प्रधानमंत्री जी को सदैव दूसरों की चिंता रहती है। विभिन्न प्रकार की योजनाएं समाज के सभी वर्गों के लिए वे लेकर आते रहते हैं। जिससे लोगों का जीवन स्तर ऊपर उठ सके। रामपुर विधायक ननकीराम कंवर जी ने कहा कि महिलाएं पहले लकड़ी, कोयला या कंडे से खाना बनाती थी। जिससे काफी धुआं उत्पन्न होता था एवं लोगों का स्वास्थ्य खराब होता था। इस योजना के आने से लोगों के स्वास्थ्य में सुधार हुआ है। सभी को लकड़ी, कोयला एवं अन्य संसाधनों को छोड़कर घर में गैस का उपयोग करना चाहिए। 40 हितग्राहियों को कार्यक्रम में निःशुल्क गैस सिलेंडर , चूल्हा ,रेगुलेटर , पाइप का वितरण हुआ ।कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि रामपुर विधायक ननकीराम कंवर, भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ राजीव सिंह, नेता प्रतिपक्ष नगर पालिक निगम कोरबा हितानंद अग्रवाल, पूर्व जिला उपाध्यक्ष भाजपा गिरीश शर्मा, पूर्व एल्डरमैन रविंद्र सोन जी, मंडल महामंत्री भाजपा बालको सुमित तिवारी, वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता जागेश्वर यादव, वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता जे एन दुबे, पार्षद गंगाराम भारद्वाज, भाजपा पिछड़ा मोर्चा मंडल अध्यक्ष रमेश केवट, मंडल अध्यक्ष नमो जय नंद राठौर, वरिष्ठ भाजपा नेत्री मंदाकिनी त्रिपाठी, महिला मोर्चा भाजपा मंडल अध्यक्ष अर्चना रुनिझा, उपाध्यक्ष रेनू प्रसाद, रवि मानिकपुरी, संपत यादव, रमेश सोनी, रिशु श्रीवास्तव, चंद्रमणि उपाध्याय, शांता यादव, आर के शर्मा, परिमल यादव, विजय सोनी, बैजनाथ शर्मा, ईश्वर साहू, भगत विश्वकर्मा, चेतन मैत्री, रामनाथ बरेठ, समस्त भाजपा कार्यकर्ता एवं नगरवासी उपस्थित रहे।