कोरबा न्यूज़

गुमटी ठेले में पाए जा रहे अमानक खाद्य तेल, मौके पर नष्ट करा रहे अधिकारी

कोरबा(CGNEWS365.COM)/ 31 अक्टूबर 2021-कलेक्टर के निर्देशानुसार खााद्य एवं औषधि प्रशासन की टीम लगातार हॉटल स्वीट्स डेयरी के साथ फुटपाथ पर ठेले गुमटी में विक्रय की जा रही खाद्य पदार्थों की जांच पड़ताल कर रहे हैं। जाँच में खाद्य तेल अमानक मिला जिसे अधिकारियों ने मौके पर ही नष्ट करने की कार्यवाई की।

जाँच टीम ने दिनांक 29/10/2021 को कटघोरा स्थित शारदा स्वीट्स से बर्फी, एवं मुरली होटल से बूंदी लड्डू का नमूना जांच हेतु लिया गया तथा बस स्टैंड में संचालित गुमटी ठेलो का भी जांच कर खराब तेल को नष्ट कराया गया।

इसी तरह दिनांक 30/10/2021 कोरबा कोरबा शहर स्थित न्यू दिल्ली स्वीट्स से मेथी मठरी एवं काजू कतली का नमूना जाँच हेतु लिया गया एवं अन्य डेयरी होटलों की जांच कर आवश्यक निर्देश दिए गए हैं।