शतरंज में जसमन कौर ने जीता गोल्ड, उर्जा नगरी कोरबा का नाम किया रौशन
कोरबा(CGNEWS365.COM)/ 30 अक्टूबर 2021- 21वी राज्य स्पर्धा मुंगेली मैं कोरबा जिले के प्रतिभागी कुमारी जसमन कोर शतरंज 14 वर्ष बालिका में रायपुर, बस्तर, सरगुजा एवं दुर्ग संभाग को परास्त करते हुए गोल्ड मेडल प्राप्त की है।
इस उपलब्धि पर जिला शिक्षा अधिकारी जीपी भरद्वाज एवं जिला क्रीड़ा अधिकारी प्यारेलाल चौधरी एवं एसके अंबस्ट डीएमसी ने जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में प्रतिभागी को बुके भेंट कर एवं मिष्ठान खिलाकर सम्मान किया तथा उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।