कोरबा में विश्व दिव्यांगजन दिवस पर जिला स्तरीय खेलकूद स्पर्धा हुई आयोजित
कोरबा(CGNEWS365.COM)/ 03 दिसंबर 2021- विश्व दिव्यांगजन दिवस के उपलक्ष पर शासकीय कन्या शाला टीपी नगर कोरबा में दिव्यांगजन जिला स्तरीय खेल आयोजन मुख्य अतिथि श्यामसुंदर सोनी सभापति नगर पालिक निगम कोरबा, जिला शिक्षा अधिकारी जीपी भारद्वाज, डीएमसी एस के अंबस्ट,, संयोजक प्राचार्य रणधीर सिंह, जिला क्रीड़ा अधिकारी प्यारेलाल चौधरी, जिला खेल अधिकारी आरके साहू के विशेष उपस्थिति में संपन्न हुआ।
विश्व दिव्यांगजन जिला स्तरीय खेलकूद एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता में 100 बालक बालिकाएं प्रतिभागी शामिल हुए, जिसमें रंगोली में खुशबू साहू प्रथम, दीक्षा द्वितीय, दिव्या तृतीय, मटकी फोड़ मीनाक्षी प्रथम, छाया साहू द्वितीय, भूमि तृतीय, फुग्गा दौड़ छाया साहू प्रथम, मीनाक्षी द्वितीय, भूमि तृतीय, 25 मीटर दौड़ छाया साहू प्रथम, मीनाक्षी द्वितीय, भूमि तृतीय, मटकी फोड़ युवराज प्रथम, विकास द्वितीय, किसन तृतीय , फुग्गा दौड़ युवराज प्रथम, सतीश द्वितीय, विकास तृतीय, 25 मीटर दौड़ सूर्य प्रकाश प्रथम, सुजल जैन द्वितीय, किशन तृतीय, सॉफ्टबॉल थ्रो युवराज प्रथम, नरोत्तम द्वितीय, सतीश तृतीय स्थान पर रहे।
मुख्य अतिथि सभापति श्याम सुंदर सोनी ने कहा कि दिव्यांगता आज अभिशाप नहीं, समाज की मुख्यधारा में दिव्यांगजनों की सहभागिता से ही समाज का विकास संभव है, राष्ट्र समाज की एक महत्वपूर्ण इकाई दिव्यांगजन है इनके आगे बढ़ने से समाज और राष्ट्र उन्नति करेगा, इस दौरान सहायक जिला क्रीड़ा अधिकारी केआर टंडन व्यायाम शिक्षक अनूप राय, चंद्रकांत पांडे, अजीत शर्मा, रामनारायण डडसेना,, पीयूष पांडे, कुमारी सुषमा राज, श्रीमती सावित्री जयसवाल, ,जेट सिंह, अनिल रातरे, राम कपूर कुर्रे, सेमवाल पाल, मनोज नायक, अजय कुमार, अरुणा शर्मा, जावेद अख्तर, संजय जैन ,,ज्वाला सिंह तथा कन्या शाला कोरबा के शिक्षाविदों का विशेष सहयोग रहा, जिला शिक्षा अधिकारी जी पी भारद्वाज ने प्रतिभागियों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।