कोरबा जिले में 7 से 10 नवंबर तक आयोजित 21वीं राज्य स्पर्धा में बिलासपुर संभाग ने जीता ऑल ओवर चैंपियनशिप का खिताब
कोरबा(CGNEWS365.COM)/ 09 नवंबर 2021- जिले में चल रहे 21वीं राज्य स्पर्धा में मेजबान बिलासपुर संभाग ने ऑल ओवर चैंपियनशिप का खिताब जीता हैै। सात नवंबर से आयोजित राज्य स्पर्धा में विजयी टीम को 10 नवंबर को प्रातः 11:00 बजे सीएसबी फुटबॉल मैदान में मुख्य अतिथि राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य में पुरस्कार वितरण समारोह संपन्न होने के साथ ही स्पर्धा का समापन होगा।
14 आयु वर्ग बालक टेनिस बॉल क्रिकेट में बस्तर संभाग प्रथम ,दुर्ग संभाग द्वितीय एवं सरगुजा संभाग तृतीय रही इसी प्रकार 14 आयु वर्ग टेनिस बॉल क्रिकेट बालिका में प्रथम स्थान बस्तर संभाग,, द्वितीय स्थान बिलासपुर संभाग एवं तृतीय स्थान रायपुर संभाग रही टेनिस क्रिकेट 19 आयु वर्ग बालक वर्ग बिलासपुर संभाग संभाग प्रथम, रायपुर संभाग द्वितीय, बस्तर संभाग के तृतीय टेनिस क्रिकेट 19 आयु वर्ग बालिका मैं बिलासपुर संभाग प्रथम, सरगुजा संभाग द्वितीय रायपुर संभाग तृतीय स्थान प्राप्त की इसी प्रकार थ्रो बॉल 19 वर्ष बालिका बिलासपुर संभाग प्रथम, बस्तर संभाग द्वितीय एवं किसी स्थान पर दुर्गा रही 14 वर्ष बालिका बिलासपुर संभाग प्रथम,, बस्तर संभाग द्वितीय, रायपुर संभाग तृतीय स्थान प्राप्त की किक बॉक्सिंग बिलासपुर संभाग को गोल्ड मेडल 35 सिल्वर मेडल 12 कुल 47 मेडल प्राप्त हुई है इस प्रकार से सर्वाधिक अंक प्राप्त करने पर बिलासपुर संभाग को ऑल ओवर चैंपियनशिप का खिताब प्राप्त होने जा रही है।
राज्य स्पर्धा के सफल आयोजन में जिला शिक्षा अधिकारी जी पी भारद्वाज जिला क्रीड़ा अधिकारी प्यारे लाल चौधरी जिला खेल अधिकारी आरके साहू राष्ट्रीय एंपायर सावित्री जयसवाल वरिष्ठ व्यायाम शिक्षा के आर टंडन अजय दुबे सुरेंद्र दुबे धर्मेंद्र चौहान तारकेश मिश्रा अजीत शर्मा विशाल दुबे देवेंद्र सिंह राजपूत देवेंद्र महतो गोपाल दास धनराज निर्मलकर नैतिक दास रंजीता सिंह संयोजक विवेक लांडे महेश केवट घनश्याम श्रीवास विवेकानंद गोपाल मंजू तिवारी मितेश डेनियल सुमित सिंह जुनेद प्रभात साहू मयंक पूजा पांडे शैलेश उपाध्याय बलराज सत्यम प्रवीण पालिया राकेश एक का आदि का सहयोग सराहनीय रहा।