खेल

कोरबा विकासखंड स्पर्धा में 300 प्रतिभागी शामिल हुए, 26 सितंबर को पांचो विकासखंड के 500 प्रतिभागी शामिल होंगे

कोरबा(CGNEWS365.COM)/ 25 सितंबर 2021- विकासखंड स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता आज दिनांक 25 सितंबर 2021 को सी . एस. ई . बी ग्राउंड फुटबॉल मैदान कोरबा में संयोजक प्राचार्य शासकीय कन्या साडा कोरबा के द्वारा किकबॉक्सिंग बालक / बालिका 14,17,19 वर्ष थ्रोबाल बालक / बालिका 17 वर्ष , टेनिस क्रिकेट बालक / बालिका 19 वर्ष ,टेनिस बाल क्रिकेट बालक / बालिका 14 वर्ष संपन्न हुआ।

उक्त खेल आयोजन विकासखंड शिक्षा अधिकारी संजय अग्रवाल ,जिला क्रीड़ा अधिकारी प्यारे लाल चौधरी , जिला खेल अधिकारी आरके साहू विकासखण्ड क्रीड़ा अधिकारी के. आर . टंडन , सहायक विकासखंड खेल प्रभारी श्रीमती सावित्री डडसेना ,किकबॉक्सिंग सयोजक तारकेश मिश्रा , अजीत कुमार शर्मा , अमित तिर्की , राजेश पांडेय , पूजा पांडेय , रितेश साहा , प्रभात साहू , अशोक साहू , रमेश साहू , मयंक डड़सेना ,जुनैद आलम , रंजना तिर्की खेल स्पर्धा संपन्न कराने में सराहनीय योगदान रहा।