खेल में हार जीत से बढ़कर खिलाड़ी भावना का संस्कार जरूरी: मोहित राम केरकेट्टा
कोरबा(CGNEWS365.COM)/ 23 दिसंबर 2021- कोरबा आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग कोरबा के द्वारा एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय छुरीकला के परिसर में संभाग स्तरीय खेल सांस्कृतिक एवं बौद्धिक प्रतियोगिता 2021 का आयोजन कलेक्टर/अध्यक्ष, जिला स्तरीय आदिम जाति कल्याण,आवासीय एवं आश्रम शैक्षणिक संस्थान समिति, जिला- कोरबा (छ.ग.) के द्वारा आयोजित की जा रही है।
उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि- मोहित राम केरकेट्टा, उपाध्यक्ष मुख्यमंत्री अधोसंरचना एवं उन्नयन विकास प्राधिकरण राज्यमंत्री दर्जा एवं विधायक पालीताना खार अध्यक्षता- ननकीराम कंवर विधायक विधानसभा रामपुर, विशिष्ट अतिथि- लता कंवर अध्यक्ष जनपद पंचायत कटघोरा, गोविंद सिंह कंवर उपाध्यक्ष जनपद पंचायत कटघोरा, नीलम देवांगन अध्यक्ष नगर पंचायत, हीरा लाल पंजवानी उपाध्यक्ष नगर पंचायत, श्री प्रशांत मिश्रा सदस्य गौ सेवा आयोग छत्तीसगढ़ शासन, कलेक्टर रानू साहू, सहायक आयुक्त माया वारियर, जिला शिक्षा अधिकारी जी पी भारद्वाज के आतिथ्य मेंशुभारंभ किया गया।
आयोजन की शुरुआत विद्या की देवी सरस्वती की तैल चित्र में दीप प्रज्वलित कर शुरू की जिला क्रीड़ा अधिकारी प्यारे लाल चौधरी ने विभिन्न जिलों से आए खिलाड़ियों को खेल भावना की शपथ दिलाई गई।
संभाग स्तरीय खेल सांस्कृतिक एवं बौद्धिक प्रतियोगिता 2021 में संभाग के 5 जिले चांपा जांजगीर के 180, मुंगेली के – 59 रायगढ़ के – 87, गौरेला पेंड्रा मरवाही के – 81 एवं कोरबा के – 200 कूल 609 प्रतिभागी विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं एथलेटिक्स, बैडमिंटन, बॉस्केटबॉल, बॉक्सिंग, फुटबॉल, हैंडबॉल, हॉकी, कबड्डी, खो- खो, तीरंदाजी, तैराकी, ताइक्वांडो, वॉलीबॉल, कराटे, कुश्ती, टेबल टेनिस के साथ बौद्धिक प्रतियोगिता, शास्त्रीय संगीत, लोक गायन, शास्त्री नृत्य, लोक नृत्य, वाद-विवाद, निबंध,. पोस्टर एवं चित्रकला प्रतियोगिता में शामिल हुए।
खेल में हार जीत तो लगी रहती है सच्चा खिलाड़ी वही है जो खेल को खिलाड़ी भावना से खेलें खेल से स्वस्थ शरीर ही नहीं स्वस्थ मानसिकता का विकास होता है प्रतिस्पर्धा में शामिल खिलाड़ियों हमेशा प्रतिस्पर्धी खिलाड़ी से सीख मिलती है उक्त बातें मुख्य अतिथि के आसंदी से मोहित राम केरकेटा उपाध्यक्ष मुख्यमंत्री अधोसंरचना एवं उन्नयन विकास प्राधिकरण राज्यमंत्री दर्जा एवं विधायक पाली तानाखार ने संभागीय स्तरीय एकलव्य स्कूल खेल प्रतियोगिता के दौरान कही।
दो दिवसीय संभागीय स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का समापन समारोह एवं पुरस्कार वितरण 24 दिसंबर को संध्या 4:00 बजे सम्पन्न होगा।
कार्यक्रम के सफल आयोजन में जिला क्रीड़ा अधिकारी प्यारेलाल चौधरी, सहायक जिला क्रीड़ा अधिकारी केआर टंडन, एकलव्य विद्यालयों के प्राचार्य कुंभदेश गोभील, जी आर राजपूत, एमपी पटेल, अजय श्रीवास्तव मंडल संयोजक कटघोरा, शिक्षा विभाग की व्यायाम शिक्षकों मैं देवेंद्र सिंह राजपूत, गौरी शंकर जायसवाल, चंद्र कांत पांडे, कुमारी सौम्या मिश्रा, कुमारी रंजीता सिंह, पीयूष पांडे ,अजय तिवारी, देवेंद्र सिंह महतो, विशाल दुबे, दिनेश कुमार प्रधान, शिवम कुमार प्रजापति, विवेकानंद गोपाल, शंकर सुमन गोपाल, नलिनी मुले, चंद्रशेखर खांडेकर, सीएस मरकाम, शंकर लाल चौधरी, मानेकर करंगा, सनी केवट, एन सिद्धकी, संदीप गुप्ता, मोहम्मद अमीर जुल्फिकार आलम, यू एस राजपूत ,प्रदीप कुमार मींज, राजेश, नंद लाल यादव एवं एकलव्य 45विद्यालयों के अधिकारी कर्मचारियों तथा मेडिकल टीम में शीलू वर्मा, गजपाल सिंह कंवर, ममता राठौर, अरुण केसरवानी, चंद्रभान कुमार, का विशेष का विशेष सहयोग रहा,
कार्यक्रम का सफल संचालन घनश्याम श्रीवास विजय वाजपेई एवं नीलम शर्मा ने किया।