कोरबा में महिला खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन, आज जिला स्तरीय स्पर्धा में 500 महिला प्रतिभागी होंगी शामिल
कोरबा(CGNEWS365.COM)/ 24 नवंबर 2021- खेल एवं युवा कल्याण विभाग के तत्वधान में विकासखंड स्तरीय महिला खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन एसईसीएल सेंट्रल वर्कशॉप मैदान में किया गया। कार्यक्रम में अध्यक्ष शिक्षा समिति जनपद पंचायत कोरबा कौशिल्या देवी वैष्णो, विकास खंड शिक्षा अधिकारी संजय अग्रवाल, जिला क्रीड़ा अधिकारी प्यारेलाल चौधरी, जिला खेल अधिकारी आरके साहू विकासखंड क्रीड़ा अधिकारी के आर टंडन, सहायक विकासखंड क्रीड़ा अधिकारी सावित्री जयसवाल, सहायक विकास खंड शिक्षा अधिकारी कमलेश कंवर, बीआरसी राम कपूर कुर्रे, आदि की उपस्थिति में खेलकूद एवं पुरस्कार वितरण किया गया।
आयोजन में निर्णायक की भूमिका में पर्यवेक्षक अनूप राय, पीटीआई देवेंद्र सिंह राजपूत, महेश कुमार केवट, रामनारायण डडसेना, अजीत शर्मा ,कौशल सोनवानी, नवल उपाध्याय, अमित सिंह ,सुमित सिंह, गोपाल दास, नैतिक दास, सुषमा राज ,हरदेव कुर्रे, दिलीप कुर्रे आदि शिक्षक के समन्वय से महिला खेल भावना को प्रेरित करते हुए खेलकूद संपन्न हुआ,
100 मीटर दौड़ विजेता हर्षिका, उप विजेता मीनाक्षी, 200 मीटर दौड़ विजेता नंदिनी, उप विजेता हर्षिका ,400 मीटर दौड़ विजेता मनीषा उपविजेता करिश्मा चौहान 800 मीटर दौड़ विजेता चांदनी धुर्वे उपविजेता रश्मि चौहान 1500 मीटर दौड़ विजेता चांदनी धुर्वे, उपविजेता मनीषा दास, 3000 मीटर विजेता चांदनी धुर्वे, उपविजेता मनीषा दास, रिले रेस विजेता चांदनी धुर्वे, रेशमी चौहान, ज्योत्सना, उपविजेता गीता तिग्गा, मुन्नी यादव, पार्वती, लंबी कूद विजेता नंदनी उपविजेता ज्योत्सना मिश्रा, गोला फेक विजेता ज्योत्सना, उपविजेता पार्वती, ऊंची कूद विजेता ज्योत्सना उपविजेता नंदनी भाला फेक विजेता दीक्षा यादव उप विजेता नंदनी फुटबाल विजेता जैन पब्लिक स्कूल, उप विजेता निर्मला स्कूल, कबड्डी विजेता मिनीमाता बालको नगर उपविजेता बालिका गृह कोरबा, वॉलीबॉल विजेता वालीबॉल ग्राउंड महिला कोरबा, उपविजेता जैन पब्लिक स्कूल कोरबा, रस्साकशी विजेता जैन पब्लिक स्कूल, उपविजेता निर्मला स्कूल कोरबा रही,
जिला शिक्षा अधिकारी जी पी भारद्वाज ने सभी प्रतिभागियों को उज्जवल भविष्य की कामना प्रेषित की है,
सभी विजेता प्रतिभागी 24 नवंबर को प्रातः 9:00 बजे जिला स्तरीय महिला खेलकूद प्रतियोगिता स्थल एसईसीएल सेंट्रल वर्कशॉप खेल मैदान कोरबा में अपनी उपस्थिति देना सुनिश्चित करेंगे।