संभागीय स्पर्धा कोरबा एवं गौरेला पेंड्रा के लिए कोरबा जिले के 90 प्रतिभागियों का चयन, 24 सितंबर को संभागीय स्पर्धा कोरबा में बिलासपुर संभाग के 7 जिले से 700 प्रतिभागी होंगे शामिल
कोरबा(CGNEWS365.COM)/ 23 सितंबर 2021- जिला शिक्षा अधिकारी जीपी भारद्वाज के कुशल निर्देशन में एवं संयोजक प्राचार्य चंदना पाल एनसीडीसी स्कूल कोरबा के नेतृत्व में 22 सितंबर को एसईसीएल सेंट्रल वर्कशॉप खेल मैदान में थ्रो बॉल 14 .19 आयु वर्ग बालक.. बालिका टेनिस बॉल क्रिकेट 19 आयु वर्ग बालक.. बालिका एवं तीरंदाजी 14 .17. 19 आयु वर्ग बालक. बालिका स्पर्धा संपन्न हुई जिसमें 24 सितंबर को संभागीय स्पर्धा एसईसीएल सेंट्रल वर्कशॉप कोरबा मैं थ्रो बॉल एवं टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित होगी,, जिसमें बिलासपुर संभाग के अंतर्गत रायगढ़, सक्ति ,जांजगीर चांपा, बिलासपुर ,मुंगेली, पेंड्रा मरवाही, एवं मेजबान कोरबा जिला के 700 प्रतिभागी, कोच ,मैनेजर शामिल होंगे ,इसी प्रकार 24 सितंबर को तीरंदाजी का संभागीय स्पर्धा गौरेला पेंड्रा में संपन्न होगी, जिसमें कोरबा जिले के 25 प्रतिभागी शामिल होंगे।
जिला क्रीड़ा अधिकारी प्यारे लाल चौधरी,विकासखंड क्रीड़ा अधिकारी के आर टंडन जिला खेल अधिकारी आरके साहू, सुरेंद्र दुबे, अजय दुबे, अजीत शर्मा देवेंद्र महतो,आशुतोष शिवहरे,राजेश पांडे मयंक,रामटेके एवं एसी डीसी स्कूल के समस्त शिक्षकों आदि ने जिला स्पर्धा संपन्न कराने में विशेष सहयोग दिए, जिला शिक्षा अधिकारी जी पी भारद्वाज ने सभी प्रतिभागियों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी है।