खेल

जिला स्तरीय एकलव्य स्कूलों के खेलकूद व सांस्कृतिक कार्यक्रम में 400 प्रतिभागियों ने दिखाई प्रतिभा

कोरबा(CGNEWS365.COM)/ 22 दिसंबर 2021-  कोरबा कलेक्टर रानू साहू एवं जिला शिक्षा अधिकारी जीपी भारद्वाज तथा सहायक आयुक्त माया वारियर के कुशल निर्देशन में एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों के जिला स्तरीय खेलकूद सांस्कृतिक एवं बौद्धिक प्रतियोगिता का आयोजन एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों के विद्यार्थियों के भविष्य में अच्छे नागरिक बने इस दृष्टिकोण को ध्यान में रखते हुए जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता एकलव्य विद्यालय छुरी में 22 दिसंबर को आयोजित इस कार्यक्रम का शुभारंभ पुरुषोत्तम कंवर विधायक कटघोरा, नीलम देवांगन अध्यक्ष नगर पंचायत, उषा कामता जायसवाल पार्षद, राज जायसवाल विधायक प्रतिनिधि कटघोरा, गोविंद सिंह कंवर जनपद उपाध्यक्ष कटघोरा, हीरा पंजवानी नगर पंचायत, रामशरण सिंह कवर विधायक प्रतिनिधि कटघोरा, राजू सारथी गणमान्य नागरिक, हीरालाल यादव पार्षद नगर पंचायत, संतोष केवट पार्षद नगर पंचायत, सहायक आयुक्त माया वारियर, कुभदेश गोभील, जी आर राजपूत, एमपी पटेल, अजय श्रीवास्तव, जिला क्रीड़ा अधिकारी प्यारेलाल चौधरी, पूर्व जिला क्रीड़ा अधिकारी आर के पांडे, आदि की उपस्थिति में शुभारंभ एवं समापन पुरस्कार वितरण किया गया
अतिथियों ने अपने एकलव्य आवासीय विद्यालयों की परिकल्पना के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि ऐसे विद्यालय के माध्यम से आदिवासी अंचल के बच्चों के सर्वांगीण विकास और होनहार बच्चों को तराशने का कार्य सरकार द्वारा किया गया है आदिवासी वर्ग के बच्चों को अधिकाधिक लाभ उठाकर समाज का नाम रोशन करते हुए उच्च मुकाम हासिल कर सकते हैं।
कबड्डी बालक वर्ग में विजेता पोड़ी उपरोड़ा, उपविजेता पाली विकासखंड, कबड्डी बालिका वर्ग में विजेता कटघोरा विकासखंड, उपविजेता पोड़ी उपरोड़ा विकासखंड ,,खो-खो बालिका वर्ग में पाली विकासखंड, उपविजेता कटघोरा विकासखंड, बालक वर्ग में विजेता कटघोरा, विकासखंड उपविजेता पोड़ी उपरोड़ा विकासखंड, इसी प्रकार 100 मीटर दौड़ बालक सुजीत कुमार प्रथम मोरध्वज कुमार द्वितीय 100 मीटर दौड़ बालिका कुमारी रीमा राज प्रथम रुपेश वरी राठिया द्वितीय 200 मीटर दौड़ बालक सुजीत कुमार प्रथम गौतम कुमार द्वितीय 200 मीटर दौड़ बालिका वर्षा कंवर प्रताप रोशनी कम अद्वितीय 400 मीटर दौड़ बालक रमेश कुमार प्रथम मोरध्वज द्वितीय 400 मीटर दौड़ बालिका अंजलि कुमार प्रथम स्मृति किंडो द्वितीय गोला फेक बाला रमेश प्रथम अर्जुन दुतीय गोला फेक बालिका महिमा प्रथम दीपिका द्वितीय लंबी कूद वाला सुजीत से प्रसन्न प्रांजल द्वितीय लंबी कूद बालिका जानकी कमर प्रथम कशिश कमर द्वितीय ऊंची कूद वाला दीपेश प्रथम प्रवेश द्वितीय ऊंची कूद बालिका दिनेश्वरी प्रथम महिला क्रिकेटर द्वितीय रही सांस्कृतिक कार्यक्रम में तात्कालिक भाषण बाला अरुण कुमार राज प्रथम तात्कालिक भाषण बालिका अनुष्का कुमार प्रथम निबंध प्रतियोगिता, बालिका कंचन मरावी वाद विवाद प्रतियोगिता, बालिका प्राची श्याम प्रश्न मंच बालिका प्राची श्याम एकल नृत्य बालिका भूमि ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

खेलकूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम को सफल बनाने में शिक्षा विभाग के व्यायाम शिक्षक विशाल दुबे,, एस के गौराहा, शनि केवट, विवेकानंद गोपाल, शंकर सुमन गोपाल, कुमारी सौम्या मिश्रा, शशि कंवर, भोजेस साहू ,वीरेंद्र साहू पल्लवी साहू, अनुकंपा एक का, एवं एकलव्य विद्यालय के प्राचार्य एवं उनके स्टॉप तथा सहायक आयुक्त कार्यालय के कर्मचारियों के सहयोग से रंगारंग कार्यक्रम सफल हुआ।

विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों, खेल कूद और अन्य गतिविधियों में बच्चे बढ़ ..चढ़कर हिस्सा लिया उत्कृष्ट प्रदर्शन पर बच्चों को पुरस्कृत किया गया और 23 दिसंबर से आयोजित संभागी स्पर्धा कोरबा हेतु 150 बच्चों का चयन किया गया।