स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम स्कूलों की जिला स्पर्धा संपन्न, संभागीय स्पर्धा हेतु 172 प्रतिभागी का चयन
कोरबा(CGNEWS365.COM)/ 20 अक्टूबर 2021- लोक शिक्षण संचनालय छत्तीसगढ़ के निर्देशानुसार जिला शिक्षा अधिकारी जीपी भारद्वाज एवं एमपी सिंह एडीपीओ के कुशल निर्देशन में 20 अक्टूबर को प्रातः 9:00 बजे मुख्य अतिथि सुशील गर्ग सचिव जिला वालीबाल संघ एवं कोषाध्यक्ष ओलंपिक संघ , अध्यक्षता संयोजक प्राचार्य विवेक लांडे, विशिष्ट अतिथि विकास खंड शिक्षा अधिकारी डी लाल, रामेश्वर उपाध्याय एवं प्राचार्य डी एल भारद्वाज के गरिमा पुणे उपस्थिति में जिला स्तरीय खेल स्पर्धा एसईसीएल सेंट्रल वर्कशॉप एवं जीआरसी क्लब तथा वालीबॉल स्टेडियम एसईसीएल में आयोजित हुई।
जिसमें फुटबॉल, वालीबॉल ,कबड्डी, खो-खो ,शतरंज ,फुगड़ी एवं एथलेटिक के समस्त विधा आयोजित हुई,,
उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर 172 प्रतिभागियों का संभागीय स्पर्धा बिलासपुर हेतु चयन किया गया।
इस अवसर पर जिला क्रीड़ा अधिकारी प्यारे लाल चौधरी, सहायक जिला क्रीड़ा अधिकारी के आर टंडन, खेल अधिकारी आरके साहू, अनूप राय ,के के गढ़वाल, , महेश केवट, रामनारायण, देवेंद्र सिंह, राजपूत, विशाल दुबे देवेंद्र महतो, श्रीमती सावित्री जयसवाल, सुषमा राज, सुमित सिंह, गौरव गर्ग, अजीत शर्मा, गोपालदास, नवल उपाध्याय, धनराज निर्मलकर,, नैतिक दास,, दिनेश कुमार प्रधान, शिवम प्रजापति, पीयूष पांडे ,विवेकानंद गोपाल ,सौम्या मिश्रा, रंजीता सिंह एवं स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यमिक स्कूलों के सभी प्राचार्य शिक्षक शिक्षिकाएं एवं चिकित्सा व्यवस्था में महेंद्र श्रीवास आदि का सहयोग आदि का सहयोग सराहनीय रहा।