खेल

बिलासपुर संभाग 152 अंकों के साथ सिरमौर, दुर्ग 102, बस्तर 59 अंक के साथ दूसरे व तीसरे स्थान पर

कोरबा(CGNEWS365.COM)/ 11 नवंबर 2021- राज्य स्तरीय स्कूल खेल प्रतियोगिता का चार दिवसीय आयोजन बुधवार पूरा हो गया। अंतिम दिन सीएसईबी पूर्व फुटबाल ग्राउंड में समापन व पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया। जिसमें पांचों संभाग के उत्कृष्ट प्रतिभागियों के साथ प्रत्येक खिलाड़ी को व्यक्तिगत पुरस्कार दिया गया। प्रतियोगिता में बिलासपुर संभाग जिसमें मेजबान कोरबा, बिलासपुर, जांजगीर-चांपा, मुंगेली, पेंड्रा-गौरेला मरवाही जिले के खिलाड़ी शामिल थे, ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए संभाग को 159 अंक दिलाते हुए सिरमौर रहे। प्रतियोगिता में दूसरे स्थान पर दुर्ग संभाग रहा, जिसे 102 अंक मिले। तीसरे स्थान पर 65 अंकों के साथ रायपुर व चौथे स्थान पर 59 अंकों के साथ बस्तर संभाग के खिलाड़ी रही। सरगुजा संभाग का कमजोर प्रदर्शन रहा। यहां खिलाड़ियों ने अपने संभाग के लिए मात्र 10 अंक जुटा पाए।


समापन समारोह के मुख्य अतिथि पाली-तानाखार विधायक मोहितराम केरकेट्टा थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर निगम के महापौर राजकिशोर प्रसाद ने किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में सभापति श्यामसुंदर सोनी ने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया। कलेक्टर रानू साहू ने खिलाड़ी छात्रों को कहा कि हार से कभी घबराना नहीं चाहिए। इस चुनौती को स्वीकार कर, आगे बढ़ना चाहिए। विधायक केरकेट्टा ने जीतने वाले खिलाड़ियों के साथ हारने वाले खिलाड़ियों को हार से सबक लेने की बात कहते हुए अपनी कमजोरी को दूर करने के लिए आगामी दिनों में सुधार करने के लिए मेहनत करने कहा। महापौर प्रसाद ने भी खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया।

अंत में खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरण किया गया। इस मौके पर कलेक्टर रानू साहू, सीएसईबी के कोरबा पूर्व के मुख्य कार्यपालन अभियंता बीडी बघेल, डीईओ जीपी भारद्वाज, खेल अधिकारी प्यारेलाल चौधरी, रामकृपाल साहू समेत अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे। प्रतियोगिता को सफल बनाने में अनिल मिश्रा, सहायक संचालक क्रीड़ा लोक शिक्षण संचालक, घनश्याम गर्ग संयुक्त संचालक क्रीडा बिलासपुर संभाग, जिला खेल अधिकारी प्यारेलाल चौधरी, जिला खेल अधिकारी राम कृपाल साहू, सहायक जिला खेल अधिकारी केआर टंडन व जिले के समस्त आवासीय विद्यालय के प्राचार्य, वाहन यातायात प्रभारी व सदस्यों तथा समस्त खेल विधाओं के संयोजक प्राचार्य, सहसंयोजक व प्रभारी सदस्यों ने सहयोग किया। कार्यक्रम का संचालन घनश्याम श्रीवास व नीलम शर्मा ने किया।