*कोरोनावायरस के संक्रमण से बचाने वाले वैक्सीन में हो सकती है ,मर्दों में नपुंसकता,,,, झूठी अफवाह फैलाने वालों पर की जानी चाहिए कार्यवाही*
:सिमरन गार्डिया
कोरबा_कोरोनावायरस से होने वाला संक्रमण कोविड-19 है. हमारे हेल्थकेयर वर्कर्स दिनरात जुटे हैं कि किसी तरह ज्यादा से ज्यादा लोगों की जान बचा लें. दुनियाभर के साइंटिस्ट जुटे रहे इसकी वैक्सीन बनाने में. इंडिया में भी इसकी वैक्सीन आई, फिर वैक्सीन लगाने का कार्यक्रम शुरू हुआ. जहां सरकारों और प्रशासन का ये लक्ष्य है कि जल्द से जल्द अधिक से अधिक लोग वैक्सीन पा सकें, मगर अफवाहें वैक्सीन से दुगनी तेज़ी से लोगों तक पहुंच रही हैं.
कई लोगों का मानना यह है कि वैक्सीन लगाने के बाद में महिलाओं में गर्भधारण करने में मुश्किले हो सकती है, वहीं पुरुष भी नपुसक्ता का शिकार हो सकते हैं।
यही अफवाह है लोगों को वैक्सीन लगाने से भी दूर कर रही है।
जबकि यह सारी बातें गलत है, ऐसी अफवाहें फैलाने वालों पर भी और सोशल मीडिया पर इस तरह के भ्रमित करने वाले संदेश भेजने वालों पर कड़ी कार्यवाही की जानी चाहिए।
ताकि लोग इस तरह के अफवाहों में ना पढ़कर वैक्सीन लगवाएं।
डॉक्टर से सलाह लेने पर भी जानकारी मिली की वैक्सीन लगाने से किसी प्रकार से गर्भधारण करने में दिक्कत नहीं होगी ना ही किसी पुरुष को नपुंसकता का शिकार होना पड़ेगा यह हमारे स्वास्थ्य के लिए ही है इसकी वैक्सीन हमें कोरोनावायरस से बचाने में सहायता करती हैं।
ताज्जुब की बात तब होती है जब पढ़े-लिखे और शिक्षित लोग इसका विरोध करते हुए नजर आते हैं और गलत अफवाह में पढ़कर लोगों को बरगला देते हैं।
अब देखना यह है कि कितने लोग इस अफवाह में ना पढ़कर वैक्सीन लगाएंगे।