Covid 19govtLatest Newsकोरबा न्यूज़दिल्लीदेश – विदेशब्रेकिंग न्यूज़रायपुरराष्ट्रीय समाचारविशेष समाचार

एनटीपीसी ने किया कालोनी को सैनिटाईज

सीजीन्युज365डाटकाम कोरबा एनटीपीसी में कोरोना के बचाव हेतु अपने कालोनी के पूरे घरों को सैनिटाईज किया जा रहा है । सैनिटाईज करने से वायरस खत्म हो जाता है और फिर उस जगह को छुने से कोई फर्क नही पड़ता है। कोविड रोकथाम समिति के सदस्य एस के राठौर ने बताया कि एनटीपीसी ने शुरूवात
में ही अपने कर्मचारियों एवं अधिकारियों को कोरोना से बचाव करने के लिए मास्क अनिवार्य किया था प्लांट में कोरोना जागरूकता के लिए समय-समय पर अभियान चलाकर कोरोना को निय़ित्रंत किया है। श्री राटौर ने बताया कि कोरोना से बचाव करने का निर्देश महाप्रबंधक समय-समय पर देते रहते है अभी पुरे कालोनी मे फायरब्रिगेड के माध्यम से सैनिटाईजर का छिड़काव किया जा रहा है ताकि वायरस ना फैले।
ं इसके पूर्व भी कोरोना कोविड 19 में सामाजिक दायित्व निभाते हुए एनटीपीसी द्वारा गोद लिए गांवों में खादय पैकेट, मास्क, सेनेटाईजर वितरित किया गया था। वार्ड क्रमांक 50 की पार्षद कविता नारायण सिंह ने बताया कि एनटीपीसी के द्वारा अयोध्यापुरी, जैलगांव बस्ती, लाटा, अगारखार, इंदिरानगर, गोपालपुर एवं

जमनीपाली बस्ती में सैनिटाईज किया जा रहा है। जा ेएक अच्छी पहल है।