स्वतंत्रता दिवस

स्वत्रंता दिवस के अवसर पर पार्षद-लोकेश चौहान ने कोरोना वरियर्स शिक्षक, स्वछता मित्र का किया सम्मान

कोरबा(CGNEWS365.COM)/ 17 अगस्त 2021-स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बाल्को के शासकीय कन्या उच्च माध्यमिक विधालय एवम शासकीय प्राथमिकता शाला सेक्टर 5 में ध्वजारोहण किया गया ,जिमसें पार्षद-लोकेश चौहान ने ,,कोरोना काल के समय ड्यूटी करने वाले ऐसे शिक्षक,स्वछता मित्र एव्म बच्चो को online class का सुचारू रूप से बेहतर ढंग से संचालन करने वाले शिक्षकों ,मध्यान्ह भोजन का संचालन करने वाले स्वसहायता समूह को पार्षद के द्वारा सम्मान किया गया। पार्षद ने कहा कि 15 अगस्त को इस बार अमृत उत्सव दिवस के रूप में मनाया जा रहा है भारत देश के गर्व और सौभग्य का दिवस है यह पर्व हमारे ह्रदय में नवीन, आशा,उत्साह एव्म देश भक्ति संचार करता है स्वत्रंता दिवस हमे इस बात की याद दिलाता है कि हमने कितनी कुर्बानी देकर यह आजादी प्राप्त किया है। जिसकी रक्षा हमे हर कीमत पर करनी है इस अवसर पर सभी वीर शहीदों को याद कर उन्हें सलाम किया। इस दौरान पार्षद–लोकेश चौहान(लुक्की), प्रचार्य-एन तिवारी ,जनभागीदारी समिति के सदस्य ,पंचराम आदित्य जी ,समिति के सदस्य- पीयूष पांडेय जी ,अंजना सिंह,दीपक ठाकुर,प्रधान पाठक- देवांगन,सोनी मैडम,एव्म स्कूल के सभी शिक्षक उपस्थित थे।