कोल इंडिया चेयरमैन से मुलाकात करने ऊर्जाधानी भूविस्थापित किसान कल्याण समिति संगठन ने मांगा समय
कोरबा (CGNEWS365.COM)/ 17 अगस्त 2021- आज एसईसीएल कोल इंडिया चेयरमैन प्रमोद अग्रवाल का आगमन हो रहा है, अपनी मांग और समस्याओं से अवगत कराने भुविस्थापितों ने मुलाकात के लिए समय मांगा है। ऊर्जाधानी भूविस्थापित किसान कल्याण समिति संगठन ने भूविस्थापितों की जटिल समस्याओं को लेकर तथा देश हित में सर्वस्व कुर्बान करने वाले भूविस्थापितों की समस्या से अवगत कराने के लिए समय की मांग की है। एसईसीएल कोल इंडिया के चेयरमैन से सौजन्य भेंट कर भूविस्थापितों और उनकी समस्याओं से अवगत कराना जरूरी है जिसके वजह से भूविस्थापितों की समस्याओं में समाधान करने की पहल किया जा सके।