भारत रत्न डॉ. राधाकृष्णन के जयंती पर्व के अवसर पर राजस्व मंत्री ने जिले के समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं सहित विद्यार्थियों को दी शुभकामनाएं
कोरबा(CGNEWS365.COM)/ 05 सितंबर 2021- राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने देश के द्वितीय राष्ट्रपति भारत रत्न डॉ. राधाकृष्णन के जयंती पर्व के अवसर पर जिले के समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं सहित विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि डॉ. राधाकृष्णन एक महान शिक्षाविद थे और शिक्षक होने का उन्हे गर्व था। उन्होने अपने राष्ट्रपतित्व काल में अपने जन्मदिवस को शिक्षक दिवस के रूप में मनाने की इच्छा प्रकट की थी। तभी से 05 सितम्बर को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है।