40 वर्षों तक एक ही जिले में सेवाएं देकर सेवानिवृत्त होना रहेगा स्मरणीय
कोरबा(CGNEWS365.COM)/ 19 अगस्त 2021- जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय कोरबा में प्रभारी जिला क्रीड़ा अधिकारी के पद पर पदस्थ रहे आर के पांडे 62 वर्ष की आयु एवं कार्यालय सहायक वर्ग 1 श्री एम पटेल 62 वर्ष की आयु में सेवानिवृत्त होने पर भावभीनी विदाई दी गई।
श्री पांडे अपना सेवाकाल 2 जुलाई 82 को सहायक शिक्षक के पद पर छुरी कोरबा मे प्रारंभ करते हुए 9 अगस्त 1990 को व्यायाम शिक्षक के पद पर पदोन्नत होकर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जमनी पाली में पदस्थ हुए उसके बाद सितंबर 2018 को जिला शिक्षाधिकारी कार्यालय कोरबा में प्रभारी जिला क्रीड़ा अधिकारी के पद पर पदस्थ रहे कोरबा में 1982 से पदस्थ होकर 30 अप्रैल 2021 40 वर्षों तक कोरबा जिले में ही पदस्थ रहे इसी प्रकार श्री एम एल पटेल कार्यालय सहायक वर्ग 1 1.7.78 को कन्या बाल को से सेवा शुभारंभ करते हुए बालक बालको,, कोरकोमा ,,डाइट एवं 2009 से जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय कोरबा में पदस्थ रहे,, जोकि संस्था परिवार के एवं स्वयं के लिए स्मरणीय रहेगा,,
18 अगस्त को प्रातः 11:00 बजे जिला शिक्षा अधिकारी श्री जी.पी भारद्वाज एवं कार्यालय परिवार की ओर से साल श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया गया एवं श्री पांडे एवं श्री पटेल की उत्तम सेवा भावना, कार्यकुशलता तथा अनुशासन प्रियता की प्रशंसा की।
प्यारे लाल चौधरी ने बताया कि श्री पांडे छत्तीसगढ़ कर्मचारी.. अधिकारी फेडरेशन के महासचिव एवं शिक्षक फेडरेशन की जिलाध्यक्ष के पदों को भी बखूबी से निभाते हुए उनका संगठन में त्याग तपस्या के प्रबल पक्षधर थे।
श्री पांडे जी के नेतृत्व में राज्य स्तर पर कोरबा जिले को ऑल ओवर चैंपियनशिप शील्ड का गौरव भी प्राप्त हुआ है तथा जिले में राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में मास्टर ऑफ सेरिमनी का दायित्व का निर्वहन भी किए हैं,, इसी प्रकार श्री पटेल ने भी कार्यालयीन कार्य को बखूबी से निभाते रहे हैं,,
इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी श्री जी.पी भारद्वाज, डीएमसी एसके अंबस्ट, सहायक संचालक केआर डहरिया, एडीपीओ एमपी सिंह ,सहायक सांख्यिकी अधिकारी एमआर डहरिया , जिला क्रीड़ा अधिकारी प्यारे लाल चौधरी, एपीओ एचआर वीरेंद्र, एपीसी एज बंजारे, एपीसी काजी रुखसार हुसैन व्हाई एस राठौर ,सतपाल सिंह ,स्वाति शर्मा, एसएल भारद्वाज, प्रीति भारद्वाज, एसके शर्मा, एसके सोनी ,जे एल सूर्यवंशी, एसके सिदार, फुल सिंह, अरविंद, एल पी यादव, देवनारायण चौक से ,पूजा गुप्ता, , उजागर, अश्वनी ,संतोष ,संतोषी, हितेंद्र, राजेश, ए क्का, विष्णु यादव, आदि श्री पांडे एवं श्री पटेल के नवजीवन प्रवेश एवं दीर्घायु की शुभकामनाएं दी है।