Uncategorized

सामान्य सभा से जनपद उपाध्यक्ष के पति को सदस्यों ने भेजा बाहर

कोरबा/पोड़ी उपरोड़ा(CGNEWS365.COM)/ 19 अगस्त 2021-महिलाओं के पद का उनके ही रिश्तेदार लाभ उठाते आ रहे हैं मामलेे की गंभीरता को देखते हुए जिला प्रशासन ने किसी भी बैठक में जनप्रतिनिधियों केे रिश्तेदारों को शामिल होनेेेेे पर रोक लगा दिया गया है। जिसका एक नजारा पोड़ी उपरोडा में तब सामने आया जब जनपद सदस्यों ने विरोध करते हुए जनपद उपाध्यक्ष के पति को सामान्य सभा की बैठक से बाहर कर दिया।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आज जनपद पंचायत पोड़ी उपरोड़ा के सामान्य सभा की बैठक आहूत की गई थी। जिसमे सभी सदस्यों को शामिल होने का निर्देश दिया गया था। बैठक में सभी सदस्य उपस्थित हुए, वहीं जनपद उपाध्यक्ष के पति प्रकाश जाखड़ भी बैठक में हिस्सा लेने पहुचे हुए थे। बैठक में उपाध्यक्ष पति के पहुंचने की जानकारी होने पर सामान्य सभा मे उपस्थित सभी सदस्यों ने एक स्वर में आपत्ति जताई। सामान्य सभा मे सदस्यों के रिश्तेदारों की मौजूदगी को लेकर गहमा गहमी का माहौल देखने को मिला। इस दौरान सदस्यों ने सीईओ के द्वारा जारी किए गए निर्देश को पढ़कर सुनाया।

इस बीच सामान्य सभा की बैठक दो घंटो के लिए स्थगित रही। सामान्य सभा की बैठक में जनपद उपाध्यक्ष के पति प्रकाश जाखड़ को सभा से सम्मानित सदस्यों द्वारा बाहर का रास्ता दिखाया गया जिसके बाद बैठक प्रारंभ हो सकी, महिलाओ के पद का फायदा उठाये जाने के मामले में यह पहला ऐसा मौका था जहां किसी बैठक में रिश्तेदारों की मौजूदगी को लेकर विरोध के स्वर बुलन्द किये गए। जिस तरह से महिलाओ के पद का लाभ उनके रिश्तेदार उठाते आ रहे हैं इससे जनप्रतिनिधि महिलाएं अपने फैसले स्वयं नही ले पाती, ऐसा ही हाल पंचायतों का भी है जहाँ महिला सरपंच को नाम मात्र के लिए बैठा देते हैं इसके बाद पति या रिस्तेदार स्वयं को सरपंच से कम नही समझते और नियम को ताक में रखकर बेझिझक मनमानी करने से बाज नही आते।