Uncategorized

21वी राज्य स्तरीय सालेय क्रीडा प्रतियोगिता 7 नवंबर से 10 नवंबर तक कोरबा में होगी आयोजित

कोरबा(CGNEWS365.COM)/ 06 नवंबर 2021- 21वीं राज्य स्पर्धा का उद्घाटन 7 नवंबर को प्रातः 11:00 विद्युत मंडल फुटबॉल मैदान सीएसबी में आयोजित होगी इसकी सफल संचालन एवं संपादन हेतु अपर कलेक्टर की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभा गृह में बैठक आयोजित की गई जिसमें आवास व्यवस्था खेल मैदान निर्माण व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था,साफ-सफाई एवं स्वच्छ पेयजल ,भोजन हेतु गैस सिलेंडर व्यवस्था, यातायात व्यवस्था, चिकित्सा व्यवस्था आदि के संबंध में विस्तृत चर्चा उपरांत अपर कलेक्टर ने संबंधित अधिकारी एवं प्रतिष्ठानों को दायित्व सौंपा गया है,
जिला क्रीड़ा अधिकारी प्यारेलाल चौधरी,, जिला खेल अधिकारी आरके साहू एवं सहायक जिला क्रीड़ा अधिकारी के आर टंडन ने बताया कि राज्य स्पर्धा में कुल 5 संभाग शामिल होंगे ,जिसमें मेजबान बिलासपुर ,रायपुर, दुर्ग, बस्तर एवं सरगुजा के कुल 460 बालिका एवं 460 बालक प्रतिभागी शामिल होंगे।
राज्य स्पर्धा में टेनिस क्रिकेट 19 आयु वर्ग बालक बालिका, टेनिस बॉल क्रिकेट 14 आयु वर्ग बालक बालिका ,थ्रो बॉल 14 17 19 आयु वर्ग बालक बालिका एवं किक बॉक्सिंग 14 17 19 आयु वर्ग बालक बालिका प्रतियोगिताएं सेंट्रल वर्कशॉप एसईसीएल मैदान,, सीएसबी फुटबॉल मैदान, सीएसबीसी सीनियर क्लब एवं कन्या शाला टीपी नगर कोरबा में संपन्न होंगे।
7 नवंबर को प्रातः 11:00 सीएसबी फुटबॉल मैदान कोरबा मैं जयसिंह अग्रवाल राजस्व मंत्री के मुख्य आतिथ्य एवं अध्यक्षता पुरुषोत्तम कवर उपाध्यक्ष आदिवासी विकास प्राधिकरण मध्य क्षेत्र एवं विधायक कटघोरा, विशिष्ट अतिथि मोहित केरकेटा विधायक पाली पाली..तानाखार,, ननकीराम कंवर विधायक रामपुर, शिवकला कवर अध्यक्ष जिला पंचायत ,राज किशोर प्रसाद महापौर नगर पालिक निगम कोरबा, रीना अजय जयसवाल उपाध्यक्ष एवं अध्यक्ष स्थाई शिक्षा समिति जिला पंचायत कोरबा एवं श्यामसुंदर सोनी सभापति नगर पालिक निगम कोरबा के गरिमामय उपस्थिति में संपन्न होंगे,,
संगठन सचिव जिला शिक्षा अधिकारी जीपी भारद्वाज ने खेल मैदान,, आवास स्थल एवं मुख्य समारोह स्थल सीएसबी फुटबॉल मैदान का आयोजन समिति के साथ निरीक्षण किए और आवश्यक निर्देश दिए।