social work

जहरीले कोबरा को पसंद आई पिंजरे की मैना, फिर जो हुआ जानकर रह जाएंगे दंग

कोरबा(CGNEWS365.COM)/ 18 अगस्त 2021- कोरबा जिला सांपो के साथ दुर्लभ पाए जानें वाले जीवों के लिए अक्सर सुर्कियो में रहता है, साथ ही जिले में आये दिन आश्चर्य चकित कर देने वाला विडियो भी अक्सर देखने को मिलता रहा है, चाहे वो धमना साप के कपड़े खाने वाला विडियो का मामला हो या कोबरा साप के द्वारा बोतल से पानी पीने वाला विडियो, एसा ही एक नजारा आज फिर देखने को मिला। मामला है पोड़ी बहार का जहा एक परिवार सुबह पिंजरे में बंद किरायेदार के पालतु मैना को खाना खिलाने पहुंचे, तो देखा पिंजरे से मैना गायब है, उसकी जगह नाग साप बैठा है। इस नजारे को देख घर वाले भाग खड़े हुए, जिसके बाद सुबह 7 बजे स्नेक रेस्क्यू टीम प्रमुख वन विभाग सदस्य जितेंद्र सारथी को इसकी जानकारी दी गई जिसके बाद जितेंद्र सारथी मौके पर साप के पिंजड़े को बाहर निकाला और बड़ी सावधानी से कोबरा सांप को बाहर निकाल डिब्बे में रखा तब जाकर सभी ने राहत कि सांस ली साथ ही सभी ने जितेंद्र सारथी का धन्यवाद ज्ञापित किया, इस नजारे को देखने के लिए भीड़ धिरे धिरे उमड़ती जा रही थीं।


*जितेंद्र सारथी ने बताया* शिकार करने के बाद उसको पेट बड़ा हो गया जिसके कारण वो बाहर नहीं निकल पाया, और रात भर कैद में रहा, रेस्क्यू करते समय इस बात का भी ध्यान दिया गया की किए हुए शिकार को उगल न दे क्यों की बड़ी मुश्किल से ये शिकार करते हैं, हालांकि इस घटना से घर वालो को तखलिफ़ हुई है।