social work

रोटरी क्लब के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर ने पांच महिलाओं का किया सम्मान, मरीजों को बांटे फल

संतोष दीवान- 8319498938

कोरबा(CGNEWS365.COM)/ 29 मार्च 2022- रोटरी क्लब ऑफ पावर सिटी ऑफ जमनी पाली का आयोजन
कोरबा रोटरी क्लब के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर का आगमन जमनी पाली में हुआ। डिस्ट्रिक्ट गवर्नर सुनील पाठक ने 5 महिलाओं का सम्मान किया एवं जीवन आशा हॉस्पिटल में मरीजों को फल वितरण कर समाज सेवा किया। रोटरी क्लब ऑफ योर सिटी जमनी पाली द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया था इस सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में डिस्ट्रिक्ट गवर्नर सुनील पाठक एवं डीएसजी अखिल मिश्रा, 100000 कोरबा के पूर्व अध्यक्ष संजय बुधिया, अध्यक्ष डी डी अग्रवाल, सचिव संदीप शर्मा, ई क्लब के अध्यक्ष मृदुल बुधिया मंचस्थ थे।
सर्वप्रथम अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि सुनील फाठक (डिस्ट्रिक्ट गवर्नर) ने कहा कि सभी रोटेरियन सेवा कार्य करते रहते हैं, सेवा करने से हमें संतुष्टि मिलती है। कोई भी कार्य हमेशा सेवा के भाव से ही करना चाहिए और रोटरी क्लब में अधिक से अधिक लोगों को जोड़कर समाज सेवा के क्षेत्र में लगाएं। विशिष्ट अतिथि डीएसजी अखिल मिश्रा ने कहा कि एक रोटेरियन एक सदस्य को जोड़ें, इसी तरह हमारे क्लब में कम से कम 100 सदस्य हो जाएं, अगर 100 सदस्य कोई भी कार्य करें, तो उनका नाम समाज सेवा के क्षेत्र में बहुत आगे आएगा। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में रोटरी क्लब कोरबा के पूर्व अध्यक्ष संजय बुधिया ने कहा कि पावर सिटी रोटरी क्लब ऑफ पावर सिटी जमनी पाली का गठन को ज्यादा दिन नहीं हुए हैं। लेकिन कम समय में यहां के सेवा कार्य करते हुए कोरबा में अपना एक मुकाम बनाया हैं। ऐसे ही सभी सदस्य एवं पदाधिकारी आगे बढ़ते रहें, हम हमेशा सहयोग देते रहेंगे। कार्यक्रम में 11 नए सदस्य रोटरी क्लब ऑफ फॉर सिटी जमनी पाली में नए सदस्य बने।अध्यक्ष ने यह संकल्प लिया व मंच से यह घोषणा की की 31 मार्च तक क्लब की सद्स्य संख्या कुल 50 सदस्य की कर लेंगे।

कार्यक्रम के पूर्व जीवन आशा हॉस्पिटल जाकर वहां मरीजों को डिस्ट्रिक्ट गवर्नर सुनील पाठक फाटक एवं डीएसजी अखिल मिश्रा द्वारा फल वितरण किया गया ।

5 महिलाओं को अपने क्षेत्रों विशेष उपलब्धि हासिल करने के लिए सम्मानित किया गया

इस अवसर पर कोरबा रोटरी क्लब के अध्यक्ष विक्रम अग्रवाल,पारस जैन ,नितिन चतुर्वेदी, संजय अग्रवाल,
डीडी अग्रवाल ,संदीप शर्मा, रुपाली सुनहरे, शकील खान, पुष्पेंद्र चंद्रा सुधीर जैन, संगीता पालीवाल, उमा अग्रवाल, नेहा अग्रवाल, मनोज अग्रवाल, आकाश अग्रवाल, जयशंकर गुप्ता, राजू ठाकुर, देवीदयाल तिवारी, आदित्य शर्मा, नेहा पांडे,गीता ऐडवर्ड रीता रॉय, रोटरी के सदस्य व गणमान्य नागरिक उपस्थित थे
कार्यक्रम का सफल संचालन श्रीमती र्ज्योति शर्मा ने किया