Festivalpromotionsocial work

तुलसी वर्षा के साथ समाप्त हुआ श्रीमद् भागवत गीता ज्ञान सप्ताह

 

सीजी न्यूज़ 365.com कोरबा श्री मद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का भजन खरमोरा वार्ड क्रमांक 31 के बजरंग चौक में आयोजित किया गया। जिस का समापन तुलसी वर्षा गीता पाठ कर कथा विश्राम की गई। जिसमे व्यासपीठ कथा वाचक कृष्णा द्विवेदी महराज (स्वामी जगन्नाथ मंदिर दादर खुर्द) के मुखारविंद से दिनांक
21/3/2022से 28/3/2022 तक साप्ताहिक कथा के रुप में वाचन किया गया। जिसमे प्रतिदिन सुबह दैनिक पुजा भागवत पुराण पाठ एवम साम 4बजे से भागवत कथा का वाचन व्यास पीठ से आचार्य के श्री मुख से वर्णित की गई । प्रथम दिन भागवत पुराण की महत्ता, दुसरे दिन भक्त ध्रुव चरित्र, वाराह अवतार , तीसरे दिन जड़, भरत, अजामिल की कथा, चौथे दिन श्री कृष्ण जी की जन्मकथा, पांचवे दिन रूक्मणी विवाह , कंश वध, छठवें दिन सुदामा चरित, सातवे दिन तुलसी वर्षा, गीता पाठ की कथा को विस्तार पूर्वक बताया गया। कथा ज्ञान यज्ञ के अंतिम दिन में हवन, यज्ञ विसर्जन, पूर्णाहूति एवम समस्त ग्रामवासियों के सहयोग से भव्य भंडारा आयोजित किया गया जिसमे सभी भक्तजनों ने इसका लाभ प्राप्त किया