govtLatest Newsकोरबा न्यूज़छत्तीसगढ़ न्यूज़

जे सी आई वामा कैपिटल ने किया भजन प्रतियोगिता का आयोजन

 

रायपुर –  वामा कैपिटल के द्वारा एक भव्य स्वरांजली भजन स्पर्धा का आयोजन किया गया, जिसमें कुल 25 भजन मंडलियों ने भाग लिया। इस आध्यात्मिक कार्यक्रम में सभी मंडलियों ने अपनी मधुर आवाज़ से समा बांध दिया।

🎖 प्रतियोगिता में
🏆 प्रथम स्थान प्राप्त किया – लोड़ा विंग्स
🥈 द्वितीय स्थान प्राप्त किया – समृद्धि महिला मंडल
🥉 तृतीय स्थान प्राप्त किया – राम गुण मंडल
बेस्ट सिंगर – अर्पिता

बेस्ट ड्रेस अप अवार्ड से कृष्णा सखी ग्रुप को सम्मानित किया गया।

इस भजन स्पर्धा के मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती मिनाक्षी टूटेजा और श्री जीतु लोहाना ने अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम को विशेष बनाया। कार्यक्रम के दौरान शार्क टैंक से फंड प्राप्तकर्ता ईशा जहमर, प्रसिद्ध एस्ट्रोलॉजर ऐश्वर्या पांडे तथा समाज सेविका आभा मिश्रा को विशेष सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में जेसीआई रायपुर वामा कैपिटल के सीनियर सदस्य श्रीमती आंचल पंजवानी, जया अरोरा, शीतल उपाध्याय, शिखा गोलछा,

शिल्पा काबरा तथा अध्यक्ष आस्था बाफना की उपस्थिति रही।

यह आयोजन समाज में आध्यात्मिकता, कला एवं एकता को बढ़ावा देने हेतु संपन्न हुआ, जिसमें सभी प्रतिभागियों और दर्शकों ने भरपूर आनंद उठाया