कुटुम्ब केसरी ने किया सावन सखियाँ का भव्य आयोजन
CGNEWS365.COM
जमनीपाली दर्री
कुटुम्ब केसरी टीम द्वारा जूनियर क्लब सीएसईबी पश्चिम कॉलोनी दर्री कोरबा में सावन सखिया प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया।
इस सावन उत्सव कार्यक्रम को रीना साहू, आकांक्षा गुप्ता, मोनिका गुप्ता, नीलू राठौर, नीलू जायसवाल के द्वारा सफल आयोजन करवाया गया।
जहां सावन के
त्यौहार में जगह-जगह सावन के मनमोहक कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है। वही कुटुम्ब केसरी टीम के द्वारा सावन सखियों अविवाहित एवं विवाहित दोनों के लिए सावन कवीन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.।जिसमे 16 से 40 वर्ष की सखियाँ उमंग के साथ नजर आई ।
कार्यक्रम की आयोजक टीम कुटुम्ब केसरी के पदाधिकारी ने बताया कि कार्यक्रम में 100 से भी ज्यादा प्रतिभागियों ने मंच पर अपनी प्रतिभा दिखाई ।
जहां सावन सुंदरियों की कतार में सावन के हरे रंग में महिलाएं एवं आज की युवा पीढ़ी शिव तांडव एवं अपनी सखी के साथ मंच पर रंगारंग नृत्य की प्रस्तुति दी।
सावन सुंदरी के चयन के लिए लॉटरी से पर्ची निकाली गई ।
और साथ ही नृत्य की प्रतियोगिता करवाई गई ।
जिसमें विजय प्रतियोगियों का नाम अश्वनी प्रिया, मैरी संगीता एक्का, काजल कृपाल यादव, मयुरी,भाग्य समरीता, प्रियंका पांडे और संगीता साहू रही। आशीष ज्वेलर्स के द्वारा
सभी प्रतिभागियों को चांदी के उपहार दिए गए।
सीएसईबी वेस्ट में पहली बार हुए इस भव्य आयोजन मे मुख्य रूप से नीरज शर्मा, जगदम्बा साड़ी, प्रगति टेलीकॉम, रोहणी ज्वेलर्स,आकाश एजेंसी,मधु स्टील, सन सिटी, रॉयल चैस, रीना ब्यूटी जोन, गुप्ता ऑटो पार्ट्स का सहयोग रहा। जिसके कारण कार्यक्रम को भव्य रूप से सफलता मिली। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि एवं निर्णायक के रूप में कोरबा विधायक माननीय लखन लाल देवांगन की बहु सुमन रजनीश देवांगन, महापौर श्रीमति संजू देवी राजपूत की बहु श्रीमती दीपिका सिंग राजपूत एवं उनकी बेटी श्रीमती पूनम राजपूत एवं कविता सोनी उपस्थित रहे। सुमन देवांगन ने कहा सावन में महिलाओं एवं युवतियों को एक जगह एकत्रित कर बेहतरीन कार्यक्रम आयोजित करना कठिन काम है। इसके लिए टीम कुटुम्ब केसरी को बहुत बहुत बधाई आपके द्वारा ऐसे ही सामाजिक कार्यक्रम का आयोजन होता रहे और सब बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते रहे।
हम हमेशा आपके साथ देने को तैयार है।