govthigh paid adsLatest Newsmiddle position adsmy adsUncategorizedकोरबा न्यूज़छत्तीसगढ़ न्यूज़

छत्तीसगढ़ में अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई: 2 करोड़ 10 लाख का गांजा: नारियल के बोरियों के बीच 1050 किलोग्राम का गांजा छुपाकर ले जा रहे थे उत्तराखंड …तभी पुलिस ने पकड़ा……

CG ब्रेकिंग-2 करोड़ 10 लाख का गांजा: नारियल के बोरियों के बीच 1050 किलोग्राम का गांजा छिपाकर ले जा रहे थे उतराखंड…तभी पुलिस ने पकड़ा… गांजे के खिलाफ छत्तीसगढ़ में अबतक की सबसे बड़ी कार्रवाई….

 

 

रायपुर: कोंडागांव पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो करोड़ 10 लाख का गांजा पकड़ा है। प्रदेश में पहली बार इतनी बड़ी मात्रा में गांजा जब्त किया गया है। साथ ही दो अंतरराज्यीय तस्कर को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

दरअसल 28 फरवरी सोमवार को कोण्डागांव पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि, टाटा कंपनी की मेटाडोर से बड़े पैमाने पर गांजा भरकर तस्करी की जा रही है। इस सूचना के बाद कोण्डागांव एसपी दिव्यांग पटेल ने एडिशनल एसपी राहुल देव शर्मा को जांच कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। पुलिस की टीम ने मदार्पाल तिराहा चेक पोस्ट पर नाकेबंदी कर चेकिंग अभियान शुरू किया। थोड़ी देर बाद सफेद रंग की एचआर 38 Z-0280 नंबर की मेटाडोर जगदलपुर से आ रही थी। मेटाडोर को रोककर चेक किया गया तो दो संदिग्ध व्यक्ति गाड़ी के अंदर बैठे हुए मिले। पूछताछ में ड्रायविंग सीट पर बैठे व्यक्ति ने अपना नाम रवि हसन 31 वर्ष थाना बदरपुर दिल्ली और दूसरे व्यक्ति ने अपना नाम राकेश कुमार 22 वर्ष गोंडा थाना अलीगढ़ उत्तरप्रदेश बताया। वाहन की जांच की गई तो पीछे तिरपाल के अंदर ढका हुआ नारियल रखा हुआ था। नारियल की बारी को जब पुलिस ने हटाया तो गांजे से भरी कई बोरिया अंदर मिली। इतनी बड़ी तादाद में बोरियों में गांजा देख पुलिस के भी होश उड़ गए। जब्त गांजे का वजन करीब 1050 किलोग्राम है, जिसकी कीमत 2 करोड़ 10 लाख बताई जा रही है।

दोनों आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि ये गांजा आंध्रप्रदेश के चिंतरु के जंगल से लेकर उतराखंड की ओर जा रहे थे। गिरफ्तार दोनों आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई कर न्यायीक रिमांड पर भेज दिया गया है।