मारवाड़ी युवा मंच ने किया वालकोथोन का आयोजन
सीजीन्यूज 365 डॉट कॉम
मारवाड़ी युवा मंच दर्री- जमनीपाली-जैलगांव द्वारा आज अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच के राष्ट्रीय कार्यक्रम के निर्देशन में बीकन इंग्लिश उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, एच.टी.पी.एस. दर्री में भव्य “पदयात्रा (Walkathon)” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह आयोजन विद्यालय परिसर में बड़े ही उत्साह, उमंग और धूमधाम से सम्पन्न हुआ।
इस अवसर पर मंच के सदस्य, विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाएँ एवं विद्यार्थी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे तथा सभी ने पदयात्रा में बढ़-चढ़कर भाग लिया। इस आयोजन का उद्देश्य विद्यार्थियों एवं समाज में स्वास्थ्य, अनुशासन, एकता एवं सामाजिक जागरूकता का संदेश प्रसारित करना था। पूरे परिसर में उत्साह एवं देशभक्ति का वातावरण देखने को मिला।
सभी प्रतिभागी विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र एवं रिफ्रेशमेंट प्रदान किए गए। वहीं विद्यालय प्रशासन को मंच की ओर से स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर मारवाड़ी युवा मंच जागृति शाखा दर्री-जमनीपाली-जैलगांव के सदस्य भी संयुक्त रूप से उपस्थित रहे और कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
कार्यक्रम में विशेष रूप सेरा ष्ट्रीय संयोजक मनीष अग्रवाल, प्रांतीय खेलकूद एवं कार्यक्रम प्रभारी विकास अग्रवाल, प्रांतीय सदस्य अंजय अग्रवाल, शाखा अध्यक्ष प्रतीक अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष राकेश अग्रवाल, एवम सुमित अग्रवाल उपस्थित थे।
कार्यक्रम का संचालन प्रांतीय खेलकूद एवं कार्यक्रम प्रभारी विकास अग्रवाल द्वारा किया गया।
कार्यक्रम के दौरान शाखा अध्यक्ष प्रतीक अग्रवाल ने अपने उद्बोधन में कहा कि मारवाड़ी युवा मंच सदैव समाज सेवा, संस्कार एवं संगठन की भावना को सर्वोपरि रखता है। इस प्रकार के कार्यक्रम नई पीढ़ी में एकता, अनुशासन और सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना को विकसित करते हैं। ‘पदयात्रा’ जैसे आयोजन न केवल स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाते हैं बल्कि समाज में सहयोग और सकारात्मक सोच का संदेश भी देते हैं। अध्यक्ष ने आगे कहा कि मंच सदैव ऐसे कार्यक्रमों के माध्यम से युवाओं, विद्यार्थियों एवं समाज के सभी वर्गों को जोड़ने का कार्य करता रहेगा। उन्होंने विद्यालय प्रबंधन, शिक्षकगण एवं सभी प्रतिभागियों का आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम की सफलता के लिए सभी मंच सदस्यों को धन्यवाद दिया।
कार्यक्रम का समापन सभी के उत्साहपूर्ण सहभागिता और नारेबाजी के साथ हुआ। यह “पदयात्रा (Walkathon)” कार्यक्रम के माध्यम से समाज में स्वास्थ्य, अनुशासन और एकता का संदेश दिया।