govthigh paid adsLatest Newsmiddle position adsmy adsUncategorizedकोरबा न्यूज़खेलछत्तीसगढ़ न्यूज़छत्तीसगढ़ स्पेशलदिल्लीदेश – विदेशपेन्ड्रा गौरेला मरवाहीबिज़नेसब्रेकिंग न्यूज़मनोरंजनरायपुर

विस अध्यक्ष एवं कोरबा सांसद ने कलेक्टरो से ली जानकारी :: स्वास्थ्य अमला हालातों पर रखें सतत निगरानी 

रायपुर::- छत्तीसगढ़ के रायपुर, रायगढ़, अंबिकापुर, कोरिया व कोरबा जिले में इन दिनों बच्चों को हो रहे अज्ञात बुखार व इसके कारण सीवियर निमोनिया की चपेट में आए बच्चों के मामले में विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत व कोरबा सांसद ज्योत्सना महंत ने गंभीरता दिखाई है। उन्होंने यह संज्ञान में आने के उपरांत तत्काल जिला कलेक्टरों से चर्चा कर सारी जानकारी ली। विधानसभा अध्यक्ष ने कलेक्टरों को निर्देशित किया कि वे अपनी सीधी और सतत् निगरानी इन बच्चों पर रखें तथा इनके ईलाज में किसी भी तरह की लापरवाही न बरतें। कोरबा संसदीय क्षेत्र के कोरबा व कोरिया जिले में भी बच्चों के प्रभावित होने पर सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत ने कलेक्टर से हालातों की जानकारी ली। उन्होंने कहा है कि सरकार कोरोना संक्रमण की संभावित तीसरी लहर से निपटने की सभी तैयारियों में है और इस बीच बच्चों में नए तरह के आ रहे बुखार पर किसी भी तरह की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। जिस तरह की भी आवश्यकता हो, तत्काल अवगत कराया जाए। विस् अध्यक्ष व सांसद ने स्वास्थ अमला से हालातों पर रखें सतत निगरानी रखने को कहा है ।