Latest News

आकांक्षा बनी सावन क्वीन

  • CGNEWS 365.COM

जमनीपाली नारी शक्ति मंडली ने सावन उत्सव का आयोजन धूमधाम से किया । संगठन की महिलाओं ने गीत संगीत और नित्य के साथ मनोरंजन प्रतियोगिताओं में भाग लिया ।

कार्यक्रम को सफल बनाने में गया धनी, सुधा, सरला अग्रवाल, अनु तिवारी, सुनीता, नीलम सहित अन्य ने सहयोग किया सावन क्वीन आकांक्षा दुबे बनी और दूसरे नंबर में इंदु गुप्ता रही।