Latest Newsकोरबा न्यूज़

दर्री मे निकली भगवान शिव की भव्य झांकी

सीजीन्यूज़365 डॉट कॉम CGNEWS365.COM
जमनीपाली- विश्व हिन्दू परिषद और बजरंगदल के संयुक्त तत्वाधान में पवित्र सावन मास के तीसरे सोमवार 28 जुलाई को शाम 5 बजे देवों के देव महादेव की भव्य झांकी अयोध्यापुरी हनुमान मंदिर से प्रारंभ हुई ।  इस झांकी में डीजे की भजनों में एवं धुमाल पार्टी के भजन पर शिव भक्त थिरकते रहे.।

15 फ़ीट के शिव जी की प्रतिमा रही आकर्षण का केंद्र

इस भव्य झांकी में भगवान शिव जी की 15 फीट की प्रतिमा आकर्षण का केंद्र रही सभी शिव भक्त इस प्रतिमा के सामने सेल्फी लेते नजर आए.।

निहाल ने  सभी शिव भक्तो को दिया धन्यवाद

यह झांकी नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए साडा कालोनी शिव मंदिर में विधिवत पूजा अर्चना के साथ इसका विधिवत समापन हुआ।कोरबा महानगर संयोजक निहाल लाल ने सभी सनातनियो एवं शिवभक्तों को इस पुनीत कार्य मे सम्मलित होने पर सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया। शिवजी की भव्य झांकी की निकालने के लिए कमलेश तिवारी दर्री प्रखंड संयोजक,प्रियांशु पटेल सहसंयोजक,नील लाल दर्री प्रखंड साप्ताहिक प्रमुख,प्रवीण केसरी सह प्रमुख,शशांक राठौर दर्री प्रखंड महाविद्यालय प्रमुख,संदीप साहू सह प्रमुख,अशोक साहू सुरक्षा प्रमुख,वत्सल सिंह सहप्रमुख, नैतिक गुप्ता,आयुष शर्मा वार्ड संयोजक,साई पोर्ते वार्ड सहसंयोजक को सौंपी गई थी। जिन्होंने जिम्मेदारियों का बखूबी निर्वहन किया,

इस आयोजन को सफल बनाने में जन प्रतिनिधियों,क्षेत्र की जनता ,शिव भक्तों, प्रशासन का ,एवं थाना प्रभारी दर्री का विशेष  सहयोग रहा.।