*लॉक डाउन की स्थिति में गरीबो की सहायता जरूरी है
*लॉक* *डाउन* की *स्थिति* में *गरीबो* की *सहायता* *जरूरी* है –
देश ,क्या पूरे विश्व मे कोरोना एक भारी संकट बन गया है । हमारी सरकार कोरोना महामारी से निपटने के लिए नित नई योजना बनाकर मूर्त रूप देने में लगी हुई हैं । फिर भी कोरोना देश क्या पूरे विश्व को निपटाने के लिए तुली हुई हैं । हमारी सरकार हार मानने वालों में नही है । सभी प्रदेशो में मरीजों को समय पर ऑक्सीजन न् मिलने के कारण मृत्यु दर की ग्राफ बढ़ गयी थी, देश के किसी भी राज्य में आक्सीजन की कमी महसूस न् हो इसके लिए प्रदेश के सभी जिला चिकित्सालयों में आक्सीजन प्लांट की योजना शुरू करवा दिये । जिसके लिए करोड़ों रुपये व्यय किया गया। अब काफी हद तक मरीजो को ऑक्सीजन मिल रहा है । जिन प्रदेशो में आक्सीजन की कमी है, वे अन्य प्रदेशों से ( आक्सीजन पयार्प्त मात्रा में भंडारण ) हो वो प्रदेशो से मंगवाकर पूर्ति करवाया जा रहा हैं ।
कोरोना संक्रमण की भयावह स्थिति को देखते हुये देश के स्लग अलग राज्यो में वर्तमान स्थिति को देखते हुए लॉक डाउन की घोषणा किया जा रहा है । परंतु कुछ राष्ट्रीय स्तर के नेताओ का कहना है कि देश मे एक साथ लॉक डाउन किया जाये ताकि सभी लोगों पर कोरोना की मार न् पड़े । और सरकार को चाहिए कि गरीबों की व्यवस्था कर दे । जब तक लॉक डाउन रहे तब तक । ताकि लॉक डाउन की स्थिति में गरीबो को। भूखे पेट रहना न् पड़े । जैसे दिल्ली सरकार केजरीवाल ने मंगलवार को डिजिटल पत्रकार वार्ता में बोले कि दिल्ली के गरीब परिवारों को दो माह का मुफ्त में चावल एवं टेक्सी, ऑटो चालकों को 5-5 हजार आर्थिक सहायता देने की बात कही है । दिल्ली में लगभग 19 लाख 50 हजार bpl धारी को चावल देना है जिसमे 72 लाख लोगो चावल मिलने की बात कही । आगे उन्होंने कहा कि देश के सभी नेताओं को नेता गिरी छोड़कर एक दूसरे की मदद करे । इसी प्रकार छग के सरकार को चाहिए कि प्रदेश के सभी bpl धरियो एवम टेक्सी, ऑटो चालकों को कुछ आर्थिक सहायता या मुफ़्त में चावल देनी चाहिए। सभी लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए अनिवार्य कर देनी चाहिए। जो वैक्सीन नही लगवा रहे है उन लोगो के लिए कड़े कानून का प्रावधान होनी। चहिये। ताकि सभी लोग वैक्सीन लगवाये ओर सुरक्षित रहे । स्वच्छता अभियान के लिए जिस प्रकार गली गली सुंदर गीत बजते सुनाई देते है उसी प्रकार वैक्सीन लगवाने के लिए गली गली में सुदर गीत बजनी चाहिये । ताकि लोग जागरूक हो सके ।
*शिवशंकर जायसवाल पत्रकार*, *कटघोरा*
जिला कोरबा, छग
मो न् 9926149004
Email-kantinews1967@gmail.com
देश ,क्या पूरे विश्व मे कोरोना एक भारी संकट बन गया है । हमारी सरकार कोरोना महामारी से निपटने के लिए नित नई योजना बनाकर मूर्त रूप देने में लगी हुई हैं । फिर भी कोरोना देश क्या पूरे विश्व को निपटाने के लिए तुली हुई हैं । हमारी सरकार हार मानने वालों में नही है । सभी प्रदेशो में मरीजों को समय पर ऑक्सीजन न् मिलने के कारण मृत्यु दर की ग्राफ बढ़ गयी थी, देश के किसी भी राज्य में आक्सीजन की कमी महसूस न् हो इसके लिए प्रदेश के सभी जिला चिकित्सालयों में आक्सीजन प्लांट की योजना शुरू करवा दिये । जिसके लिए करोड़ों रुपये व्यय किया गया। अब काफी हद तक मरीजो को ऑक्सीजन मिल रहा है । जिन प्रदेशो में आक्सीजन की कमी है, वे अन्य प्रदेशों से ( आक्सीजन पयार्प्त मात्रा में भंडारण ) हो वो प्रदेशो से मंगवाकर पूर्ति करवाया जा रहा हैं ।
कोरोना संक्रमण की भयावह स्थिति को देखते हुये देश के स्लग अलग राज्यो में वर्तमान स्थिति को देखते हुए लॉक डाउन की घोषणा किया जा रहा है । परंतु कुछ राष्ट्रीय स्तर के नेताओ का कहना है कि देश मे एक साथ लॉक डाउन किया जाये ताकि सभी लोगों पर कोरोना की मार न् पड़े । और सरकार को चाहिए कि गरीबों की व्यवस्था कर दे । जब तक लॉक डाउन रहे तब तक । ताकि लॉक डाउन की स्थिति में गरीबो को। भूखे पेट रहना न् पड़े । जैसे दिल्ली सरकार केजरीवाल ने मंगलवार को डिजिटल पत्रकार वार्ता में बोले कि दिल्ली के गरीब परिवारों को दो माह का मुफ्त में चावल एवं टेक्सी, ऑटो चालकों को 5-5 हजार आर्थिक सहायता देने की बात कही है । दिल्ली में लगभग 19 लाख 50 हजार bpl धारी को चावल देना है जिसमे 72 लाख लोगो चावल मिलने की बात कही । आगे उन्होंने कहा कि देश के सभी नेताओं को नेता गिरी छोड़कर एक दूसरे की मदद करे । इसी प्रकार छग के सरकार को चाहिए कि प्रदेश के सभी bpl धरियो एवम टेक्सी, ऑटो चालकों को कुछ आर्थिक सहायता या मुफ़्त में चावल देनी चाहिए। सभी लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए अनिवार्य कर देनी चाहिए। जो वैक्सीन नही लगवा रहे है उन लोगो के लिए कड़े कानून का प्रावधान होनी। चहिये। ताकि सभी लोग वैक्सीन लगवाये ओर सुरक्षित रहे । स्वच्छता अभियान के लिए जिस प्रकार गली गली सुंदर गीत बजते सुनाई देते है उसी प्रकार वैक्सीन लगवाने के लिए गली गली में सुदर गीत बजनी चाहिये । ताकि लोग जागरूक हो सके ।
*शिवशंकर जायसवाल पत्रकार*, *कटघोरा*
जिला कोरबा, छग
मो न् 9926149004
Email-kantinews1967@gmail.com