Covid 19govtकोरबा न्यूज़छत्तीसगढ़ न्यूज़छत्तीसगढ़ स्पेशलजशपुरजांजगीर चांपाजुर्मदिल्लीधर्मपेन्ड्रा गौरेला मरवाहीबिज़नेसबिलासपुरब्रेकिंग न्यूज़मनोरंजनरायपुरराष्ट्रीय समाचारविशेष समाचारशिक्षासियासतस्वास्थ्य

गर्भवती एवं शिशु माताओं को स्वास्थ्य व *पोषण* जानकारी एक दिवसीय कार्यशाला में दी गई , पोषण रैली एवम व्यंजनों का टाल भी लगाया गया ,

गर्भवती एवं शिशु माताओं को स्वास्थ्य व *पोषण* जानकारी एक दिवसीय कार्यशाला में दी गई , पोषण रैली एवम व्यंजनों का टाल भी लगाया गया ,


*फोटो*

*कटघोरा* आज दिनांक 11 सितंबर को वार्ड क्रमांक 2 तहसील भाठा सामुदायिक भवन कटघोरा में स्वास्थ्य एवं आंगनबाड़ी विभाग द्वारा एक दिवसीय पोषण आहार कार्यशाला संपन्न की गयी।

एक दिवसीय कार्यशाला कार्यक्रम में वार्ड 2 के पार्षद श्रीमती ममता अग्रवाल, पार्षद श्रीमती अर्चना अग्रवाल एवम सुपरवाइजर अनिता शांडिल्य,स्वास्थ्य विभाग से मघू एवम नगर पालिका से रब्बानी अली उपस्थित रहे।
पोषण आहार कार्यक्रम आज 11 सितंबर को 11 दिन निरंतर जारी है । इसमें स्वास्थ्य विभाग एवं आंगनबाड़ी नगर पालिका एवं वार्ड पार्षद की उपस्थिति में जानकारी दी गई ।
उसके पूर्व रैली भी निकाली गई। पोस्टिक व्यंजनों का प्रदर्शनी का आयोजन भी किया गया।
*आंगनबाड़ी* सुपरवाइजर अनीता शांडिल्य एवं स्वास्थ्य विभाग से श्रीमती मधु राजपूत द्वारा गर्भवती एवं शिशु माताओं को पोषण सुनिश्चित के लिए बारीकी से जानकारी उपलब्ध कराई गयी। जिसमें गर्भवती माताओं एवं बच्चों को किस समय ,क्या क्या आहार लेनी चाहिए, किस खाद्य में कितना विटामिन है, यह भी जानकारी दी गई इस अवसर पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सुचित्रा मानिकपुरी, शुभ्रा गोस्वामी , एवम सहायिका झूल भाई, काजोल ,प्रभा बाई का अथक सहयोग रहा कार्यक्रम में काफी संख्या में गर्भवती सिशु माताएं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सुपरवाइजर सहायिका स्वास्थ्य विभाग से भी उपस्थित रहे । कार्यक्रम का संचालन श्रीमती सुचित्रा मानिकपुरी ने की ।