कटघोरा- CM भुपेश बघेल ने कृषि महाविद्यालय एंव छात्रावास का आनलाईन किया शिलान्यास पुर्व विधायक बोधराम कंवर एंव विधायक पुरूषोत्तम कंवर रहे मौजूद 08 करोड की लागत से बनेगा महाविद्यालय…
कटघोरा– पुर्व विधायक बोधराम कंवर के अथक प्रयास से छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भुपेश बघेल ने कृषि महाविद्यालय की स्वीकृति प्रदान की थी बाद मे महाविद्यालय संचालन के लिये जगह को लेकर संसय बरकरार था । लेकिन पुर्व विधायक के प्रयास से सरकार ने सुतर्रा लखनपुर के 75 एकड जगह को चिन्हांकित कराया और मुख्यमंत्री ने महाविद्यालय भवन एंव छात्रावास के लिये 08 करोड रूपये स्वकृत किया
और आज मुख्यमंत्री निवास से वर्चुअल विडियों कांफ्रेंसिंग से कटघोरा कृषि महाविद्यालय का शिलान्यास किया इस मौके पर कटघोरा के पुर्व विधायक बोधराम कंवर ने बताया की कटघोरा मे कृषि महाविद्यालय मेरा बहुत पुराना सपना था जो आज पुरा हो गया । कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि कटघोरा विधायक पुरूषोत्तम कंवर,विधायक प्रतिनिधि शेख इशितयाक,कृषि महाविद्यालय के डायरेक्टर एस एल स्वामी, राज जायसवाल, युंका के आकाश शर्मा,एंव अन्य उपस्थित थे