Festival

भोजली पर्व से घर में आती है खुशियां, मिलता है मां अन्नपूर्णा का आशीर्वाद…

कोरबा(CGNEWS365.COM)/ 24 अगस्त 2021- छत्तीसगढ़ महतारी संस्कृति संवर्धन सेवा समिति के द्वारा 17वीं लोक पर्व भोजली महोत्सव का आयोजन छत्तीसगढ़ महतारी मंदिर मैं छत्तीसगढ़ के लोक पर्व त्यौहार भोजली हर्षोल्लास और पूरे उत्साह से मनाया गया। शाम 5:00 बजे छत्तीसगढ़ महतारी मंदिर से भोजली दाई की रैली निकाली गई।

समिति के पदाधिकारी प्रमुख संरक्षक इंजीनियर हरीश चंद्र निषाद, संरक्षक यू आर महिलांगे, प्रदेश अध्यक्ष मोहन सिंह प्रधान, प्रदेश महासचिव प्यारेलाल चौधरी, कोषाध्यक्ष दिगंबर लाल, सांस्कृतिक सचिव घनश्याम श्रीवास, प्रदेश सचिव रामाधार पटेल, प्रचार सचिव दिनेश कुमार केवट, संगठन सचिव थी रमन दास महंत ,गोविंद नेताम, माता रानी ज्योति पांडे ,महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष गीतादेवी महंत ,प्रदेश महिला संरक्षक कुसुम द्विवेदी, सचिव क्रांति सोनी ,लता केवट, प्रीति चौहान , आदि ने छत्तीसगढ़ महतारी एवं भोजली दाई की विधि विधान से पूजा अर्चना के पश्चात बच्चे,, महिलाओं भोजली सिर पर उठा कर भोजली दाई की रैली जय डगा ही दाई नाचा पार्टी लिं म द ही कि कलाकारों द्वारा देवी गंगा,, देवी गंगा,, लहर तू रंगा… गीत गाते हुए छत्तीसगढ़ महतारी मंदिर से 2 किलोमीटर की दूरी पर स्थित हसदेव नदी छत्तीसगढ़ महतारी घाट मैं विसर्जन किया गया।


कलाकारों में महेश राम, गणेश राम चौहान ,राधेश्याम चौहान, संजय कुमार चौहान, प्रकाश चौहान, सीताराम चौहान, दयाशंकर चौहान, दिल हरण, तीरथ राम चौहान , सीता चौहान आदि शामिल थे।
तत्पश्चात उपस्थित सभी श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण किया गया, छत्तीसगढ़ महतारी संस्कृति संवर्धन सेवा समिति के सभी पदाधिकारी एवं सदस्यों का सहयोग सराहनीय रहा, भोजली दाई की विसर्जन रैली में सैकड़ों की संख्या में महिलाएं व बच्चे शामिल रहे।