17 वी लोक पर्व भोजली महोत्सव आज, शाम 4:00 बजे छत्तीसगढ़ महतारी मंदिर से निकलेगी भोजली दाई की रैली
कोरबा(CGNEWS365.COM)/ 23 अगस्त 2021-छत्तीसगढ़ महतारी संस्कृति संवर्धन सेवा समिति के द्वारा 17वीं लोक पर्व भोजली महोत्सव का आयोजन छत्तीसगढ़ महतारी मंदिर मैं आयोजित है सम्माननीय अतिथियों का आगमन 4:00 बजे संध्या होगी छत्तीसगढ़ महतारी एवं भोजली दाई की विधि विधान से पूजा अर्चना के बाद भोजली दाई की रैली बैंड पार्टी एवं मादर के धुन से छत्तीसगढ़ महतारी मंदिर से 1 किलोमीटर की दूरी पर स्थित हसदेव नदी छत्तीसगढ़ महतारी घाट में विसर्जन होगी।
समिति के सभी पदाधिकारियों सदस्यों एवं आम नागरिकों से निवेदन है 23 अगस्त को दोपहर 3:00 बजे तक छत्तीसगढ़ महतारी मंदिर परिसर में पहुंचने का कष्ट करेंगे ,,
वरिष्ठ संरक्षक इंजीनियर हरीश चंद्र निषाद, संरक्षक यू आर महिलांगे, प्रदेश अध्यक्ष मोहन सिंह प्रधान, प्रदेश महासचिव प्यारेलाल चौधरी, प्रदेश सांस्कृतिक सचिव घनश्याम श्रीवास, प्रचार सचिव आर के पांडे, कोषाध्यक्ष दिगंबर लाल जी, प्रदेश सचिव श्री रामाधार पटेल जी,, सचिव वी रमन दास महंत जी,, महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष गीता महंत जी ,महिला प्रकोष्ठ संरक्षक कुसुम द्विवेदी, मुन्नी नायक आदि सभी पदाधिकारी एवं सदस्यगण कार्यक्रम को सफल बनाने में जुटे हुए हैं।