कोरबा न्यूज़

बेहतरीन पुलिसिंग के माध्यम से आम नागरिकों के साथ अच्छे तालमेल बनाकर अपराधों में अंकुश लगाना है प्राथमिकता- सुश्री लितेश सिंह, नगर पुलिस अधीक्षक दर्री

कोरबा/दर्री(CGNEWS365.COM)/ 01 सितंबर 2021- नवपदस्थ पुलिस अधीक्षक दर्री सुश्री लितेश सिंह के पदस्थापना पर क्षेत्रीय पत्रकारों के साथ परिचयात्मक बैठक नगर पुलिस अधीक्षक दर्री कार्यालय में थाना प्रभारी राजेश जांगडे द्वारा आयोजित किया गया।
सुश्री लितेश सिंह ने परिचयात्मक बैठक में पत्राकारों को अपना संक्षिप्त परिचय देते हुए बताया कि मूलतः बेमेतरा के मध्यमवर्गीय शिक्षित सामान्य परिवार में उनका जन्म हुआ  उनकी प्राथमिक से लेकर उच्च माध्यमिक शिक्षा बेमेतरा में पूर्ण करते हुए भौतिक शास्त्र में स्नातकोत्तर की डिग्री हासिल कर सहायक प्राध्यापिका के रूप में अपना सेवा प्रारम्भ करते हुए अपने लगन और कड़ी मेहनत से 2016 में राज्य पुलिस सेवा में चयन होकर बतौर डीएसपी के पद में पहली पोस्टिंग हुई।तत्पश्चात कोरिया से महासमुंद जिला के बागबाहरा में बतौर एसडीओपी स्थानांरण हुई, जहां काफी लंबे समय तक अपना सेवा दी। सुश्री सिंह ने बागबाहरा का पोस्टिंग को अपना पहला पाठशाला बताने के साथ-साथ बागबाहरा का अपना चुनौतीपूर्ण कार्य को भी साझा किया।इस मुकाम को हासिल करने में प्रेरणा स्त्रोत के रूप मेंअपने परिवार का सहयोग विशेष कर अपने बड़े भाई का मार्गदर्शन का अहम भूमिका रहने की बात कही।बागबाहरा से स्थानांतरण होकर नगर पुलिस अधीक्षक दर्री सुश्री लितेश सिंह ने क्षेत्र में बेहतरीन पुलिसिंग के माध्यम से आम नागरिकों के अच्छे तालमेल बनाकर अपराधों में अंकुश लगाने की बात करते हुए पत्राकारों से सहयोग की उम्मीद की,जिसे पत्राकारों ने ताली बजा कर सहमति दिया।

नवपदस्थ नगर पुलिस अधीक्षक सुश्री लितेश सिंह ने सभी पत्रकारों से अपना-अपना परिचय बताते हुए अपना अनुभव साझा करने को आग्रह किया।सभी पत्रकारों ने अपना-अपना परिचय बताते हुए अपना-अपना अनुभव साझा करते हुए सुझाव भी दिया।
इस परिचयात्मक बैठक में वरिष्ठ पत्रकार अनिल द्विवेदी, राजेन्द्र तिवारी,मणिपाल निमजा,बी.एन. यादव,राजेश यादव,अजय राय,संतोष गुप्ता,विकाश तिवारी,चंद्रकुमार श्रीवास,भागवत दीवान,सिमरन गार्डिया,लोकेश साहू सहित अशोक कुमार अग्रवाल मौजूद रहे।