कोरबा न्यूज़

कांग्रेस नेता विकास सिंह फरार, तौकीर अहमद हुआ तड़ीपार..

कोरबा(CGNEWS365.COM)/ 02 सितंबर 2021- कांग्रेस नेता विकास सिंह के घर गुरुवार तड़के सुबह पुलिस बल ने छापामार कार्रवाई की. इस दौरान 50 पुलिसकर्मी और उच्च अधिकारी मौके पर मौजूद थे. पुलिस का कहना है कि ऐसे आरोपी जिन पर कई तरह के अपराध दर्ज है ऐसे फरार चल रहे आरोपियों कि धरपकड़ का प्रयास किया जा रहा है।

इसी क्रम में विकास सिंह सहित अन्य आरोपियों की भी तलाश की जा रही है. कांग्रेस व इंटक नेता विकास सिंह, राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल के करीबियों में माने जाते हैं. वह कांग्रेस के मजदूर संगठन इंटक के जिला अध्यक्ष भी हैं। विकास कोरबा शहर में मुड़ापार क्षेत्र के एसईसीएल कॉलोनी में निवास करते हैं. पुलिस की मानें तो फिलहाल विकास फरार है जिसकी तलाश की जा रही है।

युंका नेता तौकिर अहमद तड़ीपार 

पूर्व मे रंगदारी के मामले में चर्चा में आए यूंका नेता को तौकिर अहमद को तड़ीपार का आदेश जारी किया है। जिला मजिस्ट्रेट से जारी आदेश के मुताबिक एक वर्ष तक कोरबा जिला से लगे सीमावर्ती जिला से बाहर रहने का फरमान जारी हुआ है।

जिला मजिस्ट्रेट रानु साहू द्वारा रिसदी निवासी तौकीर अहमद खान के खिलाफ तड़ीपार का आदेश जारी किया गया है। तौकीर अहमद खान को दिए आदेश में कहा गया है कि वह 24 घंटे के भीतर कोरबा सहित आसपास के जिलों जशपुर, सरगुजा, कोरिया, जांजगीर-चाम्पा, रायगढ़, बिलासपुर, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही एवं मुंगेली जिले की सीमाओं से 1 साल के लिए दूर रहेगा। यदि इन जिलों में तौफीक अहमद दिखाई देगा और रहेगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

एएसपी कीर्तन राठौर ने बताया कि सिर्फ विकास सिंह ही नहीं ऐसे आरोपी जिन पर कई तरह के अपराध दर्ज है और वह फरार चल रहे हैं. उनके खिलाफ कार्रवाई के लिए एसपी भोजराम पटेल ने विशेष टीम का गठन किया है यह टीम अलग-अलग क्षेत्रों में इस तरह के आरोपियों की तलाश कर रही है. पुलिस के मुताबिक विकास सिंह फिलहाल फरार चल रहा है, जिसकी पुलिस तलाश जारी है. जल्द ही विस्तृत जानकारी दी जाएगी।