सी.एस.ई.बी असमर्थ है अवैध कब्जा हटाने पर/तेजी से अवैध कब्जा का कारोबार बड़ता जा रहा है।
रामनगर_मामला रामनगर स्याही मुड़ी से लिखित रूप में शिकायत किया गया है की रामनगर में आने को पेड़ को काटते हुए सीएसईबी के अंदर अवैध कब्जे का कारोबार भली-भांति चला जा रहा है।
ताज्जुब की बात यह है कि सीएसईबी को इसकी जानकारी है लेकिन यह किस कारण चुप्पी साधे हुए हैं यह एक राज का विषय है।
सीएसईबी के अंदर की 40 50 पेड़ कट चुके हैं और अंदर ही अंदर कई घरों का निर्माण भी किया जा रहा है।
सीएसपी के कर्मचारी बड़े दल बदल के साथ दिखावा करते हुवे बड़ी बहादुरी से अवैध निर्माण को रोकने आते हैं परंतु यह चुप्पी साधे हुए वापस लौट जाते हैं।
सीएसईबी के संरक्षण से राजीव नगर एवं रामनगर में जिस तरह से अवैध कब्जा किया जा रहा है इस बात को नहीं झूठ लाया जा सकता की इस बात की जानकारी इन्हें कैसे नहीं हो पा रही।
अब देखना यह है कि सीएसबी के कर्मचारी कब्जा धारियों का कितना संरक्षण देते हैं और अवैध कब्जे को बढ़ाने में इनका साथ देते हैं।