administration

मोबाइल नेटवर्क विस्तार के लिए जिला स्तरीय समिति की बैठक आज, आवश्यकतानुसार टॉवर स्थापना के संबंध में लिए जाएंगे निर्णय

कोरबा(CGNEWS365.COM)/ 07 सितंबर 2021- जिले के दूरस्थ वनांचलों में स्थित गांवो तक मोबाइल नेटवर्क कनेक्टिविटी पहुंचाने के उद्देश्य से जिला स्तरीय समिति की बैठक कल सात सितंबर को आयोजित की जाएगी। राईट ऑफ वे की नीति के तहत गठित इस समिति की बैठक कलेक्टोरेट सभा कक्ष में दोपहर 12 बजे से आयोजित की जाएगी। बैठक में जिले में मोबाइल टावर स्थापना, मोबाइल टावर के लिए शासकीय भूमि का चिन्हांकन एवं मोबाइल टावर स्थापना के लिए विभागीय समस्याओं पर चर्चा की जाएगी। बैठक में राईट ऑफ वे नीति 2021 के तहत गठित समिति के सदस्य-अधिकारीगण शामिल होंगे।