Accident

मधुमक्खियों के हमले से आधा दर्जन लोग जख्मी, किसी तरह भागकर बचाई जान

कोरबा/दर्री(CGNEWS365.COM)/ 14 सितंबर 2021- दर्री थाना अंतर्गत वार्ड क्र 51 सरदार बल्लभ भाई पटेल नगर के बैंक कॉलोनी में उस समय अफरा तफरी का माहौल हो गया जब पेड़ के टहनी में मधुमक्खीयों द्वारा बनाया गया उनके आशियाना भारी बारिश के कारण धराशायी हो गया। फिर क्या था रोड पर चलने वाले लोगों के ऊपर मधुमक्खीयों का कहर टूट पड़ा और लगभग आधा दर्जन लोगों को अपने आक्रामक तेवर से जख्मी कर दिया।

आक्रमण इस कदर हावी था कि लोग अपने सायकल तक रोड पर छोड़ कर भगने को मजबूर हो गए,बैंक कॉलोनी निवासी संतोष सोनी ने बताया कुछ लोग घर पर रह कर दवा ले रहें हैं तो कुछ लोग एनटीपीसी हॉस्पिटल में अपना उपचार करा रहे हैं।घटना की सूचना पर अपने मानवीय कार्यशैली से जाने व पहचाने जाने वाले दर्री थाना प्रभारी राजेश जांगडे भी हॉस्पिटल पहुंच कर जख्मीयों का हालचाल जाना और किसी भी तरह का सहयोग की आवश्यकता होने पर निसंकोच बताने को कहा।

बैंक कॉलोनी निवासी श्री सोनी के बताने पश्चात एनटीपीसी हॉस्पिटल जा कर पूछने पर जगदीश गभेल,पिता-स्व. रामदयाल, अयोध्यापूरी,सरोज कुमार सारथी,पिता-बाबूलाल सारथी,डी-151 सरस्वती विहार,एनटीपीसी, उमेश सिंह कंवर, पिता-देव सिंह,छुरी सहित दो महिला भी जख्मी होने की जानकारी जगदीश द्वारा दिया गया। जगदीश ने बताया सरदार वल्लभ भाई पटेल नगर के सिविल कॉन्टेक्टर हेमंत देवांगन के ऑफिस में सभी ने काम के सिलसिले में जा ही रहे थे की रास्ते मे ये घटना घट गई जिससे सब जख्मी हुए हैं हालाकि खतरे की कोई बात नहीं होने की जानकारी दी गई है।