दर्री सीएसपी खोमन लाल सिन्हा , मुख्यालय डीएसपी राम गोपाल करियारे और पूर्व में कोरबा पदस्थ राहुल देव शर्मा को डीएसपी से एएसपी बने
कोरबा। राज्य सरकार ने लंबे समय बाद डिपार्टमेंटल प्रमोशन कमेटी ने सूची जारी की है। जारी सूची में जिले मे पदस्थ दर्री सीएसपी खोमन लाल सिन्हा , मुख्यालय डीएसपी राम गोपाल करियारे और पूर्व में कोरबा पदस्थ राहुल देव शर्मा को डीएसपी से एएसपी बनाया गया है।
ADC सुब्रत साहू के अध्यक्षता में DPC की 27 मई को मीटिंग हुई थी। इसमें नाम फाइनल कर लिए गए थे। इन नामों को लेकर सूची तैयार की गई थी। गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू के पास हस्ताक्षर के लिए फाइल को भेजी गई थी। इसके बाद ASP के रिक्त पदों की सूची जारी की गई है।