कलेक्टर कार्यालय कोरबा में जिला खनिज न्यास शासी परिषद की बैठक सम्पन्न
कोरबा(CGNEWS365.COM)/ 16 सितंबर 2021- जिला खनिज न्यास शासी परिषद की आज दिनांक 15-09-2021 को जिला कलेक्टर कार्यालय कोरबा में बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में नगरीय निकाय सदस्य के रूप में नगर पालिक निगम कोरबा के पार्षद सुरेन्द्र प्रताप जायसवाल एवं वार्ड क्र. 09 के पार्षद रूप सिंह गोंड़ ने हिस्सा लिया। बैठक उपरांत पार्षद द्वय द्वारा दी गई जानकारी अनुसार नगर पालिक निगम क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले प्राथमिक शाला, माध्यमिक शाला, हाईस्कूल सुदृढ़ीकरण एवं उन्नयन हेतु 19 करोड़ राशि स्वीकृति प्रदान की गई है आधुनिक पद्धति से निजी स्कूलों की तरह सुविधाएंयुक्त बनाने निम्नांकित स्कूलों को शामिल किया गया है।
क्र. कार्य का नाम प्राक्कलन राशि (लाख में)
1 प्रा. शा. सर्वमंगला पारा का उन्नयन एवं सुदृढ़ीकरण कार्य 37.64
2 प्रा. शा. कोबरा टाउन का उन्नयन एवं सुदृढ़ीकरण कार्य 39.33
3 प्रा. शा. मोतीसागर पारा का उन्नयन एवं सुदृढ़ीकरण कार्य 27.44
4 मा. शा. रापाखर्रा का उन्नयन एवं सुदृढ़ीकरण कार्य 27.38
5 मा. शा. भिलाई खुर्द 2 का उन्नयन एवं सुदृढ़ीकरण कार्य 38.91
6 प्रा. शा. ढेलवाडीह का उन्नयन एवं सुदृढ़ीकरण कार्य 47.73
7 प्रा. शा. भिलाईखुर्द 3 का उन्नयन एवं सुदृढ़ीकरण कार्य 41.60
8 प्रा. शा. बरबसपुर का उन्नयन एवं सुदृढ़ीकरण कार्य 45.49
9 प्रा. शा. तुलसीनगर का उन्नयन एवं सुदृढ़ीकरण कार्य 18.55
10 प्रा. शा. गेरवाघाट का उन्नयन एवं सुदृढ़ीकरण कार्य 34.20
11 प्रा. शा. राताखार का उन्नयन एवं सुदृढ़ीकरण कार्य 33.18
12 मा. शा. कोहड़िया का उन्नयन एवं सुदृढ़ीकरण कार्य 46.62
13 प्रा. शा. कोहड़िया का उन्नयन एवं सुदृढ़ीकरण कार्य 23.27
14 प्रा. शा. जोगियाडेरा का उन्नयन एवं सुदृढ़ीकरण कार्य 20.79
15 हाईस्कूल अंधरीकछार का उन्नयन एवं सुदृढ़ीकरण कार्य 36.54
16 प्रा. शा. मानसनगर का उन्नयन एवं सुदृढ़ीकरण कार्य 17.78
17 मा. शा. मुढ़ापार का उन्नयन एवं सुदृढ़ीकरण कार्य 25.35
18 हाईस्कूल पोड़ीबहार का उन्नयन एवं सुदृढ़ीकरण कार्य 25.93
19 प्रा. शा. पोड़ीबहार का उन्नयन एवं सुदृढ़ीकरण कार्य 25.04
20 हाईस्कूल दादरखुर्द का उन्नयन एवं सुदृढ़ीकरण कार्य 24.20
21 मा. शा. भिलाईखुर्द क्र.1 का उन्नयन एवं सुदृढ़ीकरण कार्य 26.67
22 मा. शा. झगरहा का उन्नयन एवं सुदृढ़ीकरण कार्य 26.58
23 मा. शा. रिस्दी का उन्नयन एवं सुदृढ़ीकरण कार्य 26.48
24 प्रा. शा. खरमोरा का उन्नयन एवं सुदृढ़ीकरण कार्य 16.01
25 प्रा. शा. दादरखुर्द का उन्नयन एवं सुदृढ़ीकरण कार्य 22.39
26 प्रा. शा. गोकूलनगर का उन्नयन एवं सुदृढ़ीकरण कार्य 17.79
27 प्रा. शा. नया रिस्दी का उन्नयन एवं सुदृढ़ीकरण कार्य 17.60
28 प्रा. शा. डिंगापरु का उन्नयन एवं सुदृढ़ीकरण कार्य 25.35
29 मा. शा. लालघाट का उन्नयन एवं सुदृढ़ीकरण कार्य 39.77
30 मा. शा. बेलगिरीनाला का उन्नयन एवं सुदृढ़ीकरण कार्य 31.52
31 प्रा. शा. चेकपोस्ट का उन्नयन एवं सुदृढ़ीकरण कार्य 22.84
32 प्रा. शा. फायर कालोनी का उन्नयन एवं सुदृढ़ीकरण कार्य 29.15
33 मा. शा. भदरापारा का उन्नयन एवं सुदृढ़ीकरण कार्य 48.18
34 प्रा. शा. रिसदा का उन्नयन एवं सुदृढ़ीकरण कार्य 32.26
35 मा. शा. परसाभाठा का उन्नयन एवं सुदृढ़ीकरण कार्य 40.03
36 मा. शा. पाड़ीमार का उन्नयन एवं सुदृढ़ीकरण कार्य 25.97
37 प्रा. शा. दैहानपारा का उन्नयन एवं सुदृढ़ीकरण कार्य 39.05
38 हाईस्कूल कन्या बालको का उन्नयन एवं सुदृढ़ीकरण कार्य 41.19
39 मा. शा. बालको सेक्टर 5 का उन्नयन एवं सुदृढ़ीकरण कार्य 39.75
40 प्रा. शा. शिवनगर रूमगरा का उन्नयन एवं सुदृढ़ीकरण कार्य 20.40
41 हाईस्कूल दर्री का उन्नयन एवं सुदृढ़ीकरण कार्य 34.18
42 हाईस्कूल स्याहीमुढ़ी का उन्नयन एवं सुदृढ़ीकरण कार्य 31.18
43 हाईस्कूल अयोध्यापरुी का उन्नयन एवं सुदृढ़ीकरण कार्य 32.98
44 शा.उ.मा.वि. जमनीपाली का उन्नयन एवं सुदृढ़ीकरण कार्य 34.75
45 हाईस्कूल गोपालपुर का उन्नयन एवं सुदृढ़ीकरण कार्य 39.71
46 शा.उ.मा.वि. बल्गीखार का उन्नयन एवं सुदृढ़ीकरण कार्य 36.27
47 हाईस्कूल दूरपा का उन्नयन एवं सुदृढ़ीकरण कार्य 25.41
48 हाईस्कूल कुसमुण्डा का उन्नयन एवं सुदृढ़ीकरण कार्य 36.61
49 हाईस्कूल मोंगरा का उन्नयन एवं सुदृढ़ीकरण कार्य 32.62
50 हाईस्कूल बालक बालको का उन्नयन एवं सुदृढ़ीकरण कार्य 40.11
51 हायर सेकेण्डरी स्कूल साड़ा कोरबा का उन्नयन एवं सुदृढ़ीकरण कार्य 42.16
52 हायर सेकेण्डरी स्कूल एनसीडीसी कोरबा का उन्नयन एवं सुदृढ़ीकरण कार्य 40.06
53 हायर सेकेण्डरी स्कूल रामसागर पारा कोरबा का उन्नयन एवं सुदृढ़ीकरण कार्य 40.51
54 मा. शा. सीतामणी, कोरबा का उन्नयन एवं सुदृढ़ीकरण कार्य 18.38
55 हाईस्कूल जे.पी. कालोनी का उन्नयन एवं सुदृढ़ीकरण कार्य 33.89
56 हाई स्कूल सीतामणी, कोरबा का उन्नयन एवं सुदृढ़ीकरण कार्य 31.63
57 शा.मा. शाला पुरानी बस्ती कोरबा का उन्नयन एवं सुदृढ़ीकरण कार्य 26.61
58 हायर सेकेण्डरी स्कूल पी.डब्ल्यू.डी. कोरबा का उन्नयन एवं सुदृढ़ीकरण कार्य 31.64
59 हाईस्कूल कोहड़िया का उन्नयन एवं सुदृढ़ीकरण कार्य 19.32
60 हाईस्कूल रूमगरा का उन्नयन एवं सुदृढ़ीकरण कार्य 46.03
कुल योग:- 1900.00
हसदेव नदी में रपटा एवं घाट को मिली प्रशासनिक स्वीकृति हसेदव नदी पर पूर्व कार्य योजना में शामिल रपटा एवं घाट निर्माण हेतु नगर पालिक निगम कोरबा द्वारा पुरानी बस्ती अंतर्गत सर्वमंगला मंदिर से देवांगन पारा शमसान घाट तक रपटा एवं घाट निर्माण की कार्ययोजना लागत राशि 1108-24 लाख रूपया प्रस्तुत किया गया जिसे स्वीकृति प्रदान की गई है । इस रपटा एवं घाट के निर्माण से पुराना कोरबा शहर में निवासरत् पुराने बाशिंदे ऐसे नागरिक जिनकी जमीन विभिन्न कोयला खदानों, कल कारखानों में अर्जित की गई है उन्हें विभिन्न सामाजिक, धार्मिक आयोजनों तथा सर्वमंदिर स्थित देवमुखि पहुंचने मेें जोखिम नहीं उठाना पड़ेगा साथ ही हसदवे नदी में निर्मित दो रेल्वे तथा पुलिया के पिलरों के पास से अवैध रेत निकालने पर अंकुश लगेगा 12 माह नदी में पानी होने के कारण लोंगो को निस्तारी की सुविधा प्राप्त होगी तथा सम्पूर्ण शहर का जल स्तर भी बढ़ेगा।
दादरखुर्द से भालुसटका निगम क्षेत्र की सड़क का मरम्मत एवं डामरीकरण हेतु 191-60 लाख स्वीकृत
उक्त सड़क निर्माण होने से एस ई सी एल कॉलोनी रविशंकर नगर, महाराणा प्रताप नगर, राजेन्द्र प्रताप नगर, कोसाबाड़ी आदि क्षेत्र के नागरिकों रिंग रोड पकड़ कर अन्यत्र जाना होगा तो इस मार्ग का उपयोग करना पसंद करेंगे वर्तमान में सड़क खराब होने के कारण रजगामार रोड रिस्दी चौक उपयोग करते हैं मार्ग में अत्यधिक यातायात का दबाव है वह कम होगा।
मुड़ापार चौक से बाईपास होते हुए सीतामणी इमलीडुग्गू चौक तक सी.सी. सड़क के उपर डामरीकरण कार्य। राशि (लाख में) 198.89
राताखार गेरवाघाट रोड से परिवहरन नगर जोड़ते हुए नवीन सड़क का निर्माण। राशि (लाख में) 198.48
राताखार गेरवाघाट से परिवहन नगर मुख्य मार्ग को जोड़ने हेतु केनाल के उपर नवीन हाई लेवल ब्रीज का निर्माण कार्य। राशि (लाख में) 199.92
जिला खनिज संस्थान न्यास मद अंतर्गत वर्ष 2021&22 कार्ययोजना हेतु नवीन प्रस्ताव नगर पालिक निगम कोरबा की ओर से प्रस्तुत किया गया था जिसे कार्ययोजना में शामिल किया गया है
क्र. कार्य का नाम राशि (लाख में)
1 वार्ड क्र. 14 में पंप हाउस के अटल आवास से मैग्जिन भाठा साईफन तक आर.सी.सी. नाला निर्माण कार्य। 162.15
2 सेन्ट्रल स्टोर (सी.एस.ई.बी. चौक) से स्टेडियम चौक तक बी.टी. सड़क निर्माण कार्य। 198.97
3 स्टेडियम चौक से गेरवाघाट मोड़ तक बी.टी. सड़क निर्माण कार्य। 63.98
4 परिवहन नगर जोन अंतग्रत राताखार पुराने पुल के पास राताखार बाईपास रोड में 03 शेल बॉक्स कलवर्ट का निर्माण कार्य। 98.54
5 परिवहन नगर जोन अंतर्गत बुधिया ऑटो से पॉम मॉल तक एवं विकास कॉम्पलेक्श से पॉम मॉल आर.सी.सी. नाला निर्माण कार्य। 169.55
6 परिवहन नगर जोन अंतर्गत विकास कॉम्पलेक्श से सुनालिया पुल तक आर.सी.सी. नाला का निर्माण कार्य। 41.19
7 परिवहन नगर जोन अंतर्गत पॉम मॉल के सामने रेल्वे लाईन के निचे व 1200 एम.एस. पाईप पुश थू्र विधि से बिछाने का कार्य। 82.40
8 गुरूघासीदास चौक से एस.ई.सी.एल. कोरबा प्रवेश द्वार तक सड़क चौड़ीकरण कार्य। 65.63
9 वार्ड क्र. 01 में दर्री रोड से राताखार बाईपास रोड तक नाली का निर्माण कार्य। 41.25
10 वार्ड क्र. 12 में मूड़ापार बाईपास रोड (ट्रांसफॉर्मर) से मुख्य नाला (रेल्वे क्रासिंग) तक आर.सी.सी. नाला का निर्माण कार्य। 199.97
11 वार्ड क्र. 10 में वैष्णव दरबार मंदिर से रेल्वे क्रासिंग तक आर.सी.सी. नाला का निर्माण कार्य। 197.11
12 वार्ड क्र. 10 में वैष्णव दरबार मंदिर से मेन नाला तक आर.सी.सी. नाला का निर्माण कार्य। 199.74
13 नगर पालिक निगम, कोरबा क्षेत्रांतर्गत निर्मित अत्याधुनिक सभागृह के समीप ब्रीज क्र. 01 (तहसील रोड) एवं ब्रीज क्र. 02 (रामपुर रोड) तक आर.सी.सी. नाला एवं रिटेनिंग वॉल का निर्माण कार्य तथा मिट्टी फिलिंग कार्य। 154.57
14 नगर पालिक निगम, कोरबा क्षेत्रांतर्गत रवि शंकर नगर सेे दादर खरमोरा चौंक मार्ग मं स्थित दादर नाला पर नवीन कलवर्ट निर्माण कार्य।
72.00
15 नगर पालिक निगम, कोरबा क्षेत्रांतर्गत दर्री बरॉज के पास नया पुल में प्रकाश व्यवस्था कार्य। 18.40
16 वार्ड क्र. 66 सोमवारी बाजार का विकास कार्य। 60.00
17 बांकीमोंगरा जोन मुख्य मार्ग के दोनों ओर आर.सी.सी. नाली का निर्माण कार्य। 80.00
18 वार्ड क्र. 66 देवांगन कोषा फैक्ट्री से शक्ति चौक तक आर.सी.सी. नाला का निर्माण कार्य। 177.00
19 वार्ड क्र. 67 डेली मार्केट से एस.बी.एन. स्कूल तक आर.सी.सी. नाला का निर्माण कार्य। 192.79
20 नगर पालिक निगम, कोरबा क्षेत्रांतर्गत आंतरिक सड़को का मरम्मत कार्य। 350.00
21 वार्ड क्र. 31 अंतर्गत अली घर से प्रा.शाला मेन रोड तक सी.सी. रोड एवं आर.सी.सी. नाली का निर्माण कार्य। 35.32
22 नगर पालिक निगम, कोरबा क्षेत्रांतर्गत विभिन्न वार्डो में स्थित प्रा.शाला, माध्यमिक शाला एवं हाई स्कूलों के सुदृढ़ीकरण एवं उन्नयन कार्यं। 954.00
कुल योगः- 3617.56
स्कूलों की सूची जो कार्य योजना में शामिल किया गया है।
क्र. वार्ड क्र. कार्य का नाम राशि (लाख में)
1 38 प्रा. शा. सेक्टर 4 बालको 27.00
2 39 प्रा./पूर्व मा. शा. सेक्टर 5 बालको 42.00
3 43 प्रा. शा. दर्रीखार 31.00
4 43 प्रा. शा. जेलगांव 35.00
5 46 प्रा. शा. अयोध्यापरुी 34.00
6 46 आश्रम स्याहीमुड़ी 31.20
7 46 प्रा. शा. भाठापारा 24.30
8 47 प्रा. शा. कुमगरी 31.10
9 47 प्रा./पूर्व मा. शा. गोपालपुर 36.10
10 47 प्रा. शा. डुमरमुड़ा 24.20
11 47 प्रा. शा. जमनीपाली 24.30
12 47 प्रा. शा. इंदिरानगर 24.20
13 48 प्रा./पूर्व मा. शा./हाईस्कूल सुमेंधा 42.00
14 48 प्रा. शा. सेमीपाली 28.00
15 48 प्रा. शा. सहिलाभांठा 28.00
16 51 प्रा. शा. लाटा 31.10
17 51 पूर्व मा. शा. लाटा 35.00
18 51 प्रा. शा. केंदईखार 28.20
19 51 प्रा. शा. अगारखार 28.20
20 52 प्रा. शा. नगोईखार 34.10
21 52 पूर्व मा. शा. भदरापारा 34.10
22 52 प्रा. शा. फर्टीलाइजर 38.10
23 52 पूर्व मा. शा. बालक दर्री 39.50
24 53 प्रा./पूर्व मा. शाला टांगामार 46.30
25 56 प्रा. शा. डगनिया 28.00
26 56 प्रा. शा. सुराकछार 24.20
27 56 प्रा. शा. राहिना 24.20
28 57 प्रा./पूर्व मा.शा./हाईस्कूल भैराताल 42.00
29 57 पूर्व मा. शाला ईमनीछापर 31.20
30 57 प्रा. शा. कपाटमुड़ा 24.20
कुल योगः- 954.80