Political

छ.ग.कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम का मनाया गया जन्म दिवस, जिला कांग्रेस कमेटी कोरबा (शहर) के समर्पित कार्यकर्ताओं का शाल श्रीफल से किया सम्मान

कोरबा(CGNEWS365.COM)/ 16 सितंबर 2021-  छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम का 49वां जनम दिवस टी. पी. नगर स्थित जिला कांग्रेस कार्यालय में केक काट कर धुमधाम से मनाया गया। जन्म दिन को खास बनाने जिला कांग्रेस कमेटी एवं ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की ओर से संगठन के लिए समर्पित भाव से पार्टी की सेवा करने वाले   वरिष्ठ कार्यकर्ता बी. एन. सिंह टी. पी. नगर, प्रेमलता मिश्रा खरमोरा, गजानंद साहू रिस्दी एवं विनोद अग्रवाल बलगीखार को शाल एवं श्रीफल से सम्मानित किया गया।
इस मौके पर प्रदेश सचिव सुरेन्द्र प्रताप जायसवाल ने कहा कि संगठन को मजबूत बनाने बुथ स्तर एवं वार्ड स्तर पर विशेष रूप से कार्य करना होगा मजबूत इमारत के लिए मजबूत नींव रखना होता है इसी तरह जिला कमेटी को मजबूत बनाने बुथ कमेटी एवं वार्ड स्तर पर मेहनत करना होगा और हमारे अध्यक्ष को उनके जन्म दिन का यही तोहफा होगा। मरकाम जी के जन्म दिन के मौके पर आइये हम सब संकल्प लें कि हम जिस भी बुथ अथवा वार्ड के निवासी हैं उसे सुदृढ़ बनाने एक-एक मतदाता पर कार्य करेंगे।
सभापति श्यामसुंदर सोनी ने अपने उद्बोधन में कहा कि प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम का जनम दिवस मनाया जाना हमारे लिए गौरव का क्षण का है। मरकाम जी का हमारे कोरबा कांग्रेस कमेटी को विशेष मार्गदर्शन मिलता रहा है एवं उनके निर्देशानुसार संगठन को और अधिक मजबूत बनाने कार्य किया जा रहा है। मरकाम जी के कुशल नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी निरंतर बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है इनके नेतृत्व मंे हुये सभी चुनावों में पार्टी विजयी हासिल की है एवं आगे भी विजयी अभियान जारी रहेगा।
जिला काग्रेस अध्यक्ष सपना चौहान ने कहा कि श्री मरकाम जी नेतृत्व में प्रदेश भर में कांग्रेसजनो द्वारा जनता के हितो को ध्यान में रखते हुए केन्द्र सरकार की गलत नीतियों के विरोध में विभिन्न आयोजन व प्रदर्शन किया जाता है।

ब्लॉक अध्यक्ष संतोष राठौर ने कहा कि श्री मरकाम ने शासकीय सेवा के रूप में शिक्षाकर्मी वर्ग 1 व शिक्षाकर्मी वर्ग 2 के रूप में भी कार्य किया। इसके अलावा उन्होने कुछ दिनों तक भारतीय जीवन बीमा निगम में विकास अधिकारी और भारतीय स्टेट बैंक लाईफ एंसोरेंस में सीनियर एजेंन्सी मैनेजर के रूप में भी कार्य किया, मगर जनहीत की सेवा करने की ललक ने उन्हें शासकीय व अर्द्ध शासकीय सेवा से इस्तिफा दिलाया ।
इस अवसर पर सत्येन्द्र वासन, बी. एन. सिंह, प्रेमलता मिश्रा, एल्डरमेन संगीता सक्सेना, एस. मुर्ति, गीता गबेल, आरिफ खान, परमानंद सिंह, मनीराम साहू, पुराण दास महंत, आशीष अग्रवाल, मो. शाहिद, रमेश वर्मा, रामकुमार राठौर, मुकेश कुमार राठौर, अविनाश बंजारे, प्रदीप पुरायणे, पीयुश पाण्डेय, महेन्द्र चौहान, नूर आबदीन, बच्चुलाल मखवानी, राजेश यादव, विनोद अग्रवाल, उषा मिश्रा, ममता अग्रवाल, देव जायसवाल, अरूण यादव, बसंत कुमार चन्द्रा, नाजीर खान, अनुज जायवाल,  फुलदास महंत, जी. पी. साहू, राजेश मानिकपुरी, शशी अग्रवाल, तनुज अग्रवाल, क्रांति सोनी, शांता मंडावे, मनीषा अग्रवाल, सत्यप्रकाश साहू, बिसाहूराम कुम्भकार, ओमपटेल, राकेश देवांगन, शालू पनरिया, राकेश देवांगन, संतोषी यादव, रविन्द्र पी सिंह उपस्थित थे।