खेल

1 अक्टूबर को एसईसीएल सेंट्रल वर्कशॉप मैदान में आयोजित जिला स्पर्धा में पांच विकास खंड से 600 प्रतिभागी होंगे शामिल

कोरबा(CGNEWS365.COM)/ 30 सितंबर 2021-  जिला शिक्षा अधिकारी जीपी भरद्वाज एवं विकास खंड शिक्षा अधिकारी संजय अग्रवाल के कुशल मार्गदर्शन में विकासखंड स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता 30 सितंबर 2021 को एनसीडीसी संयोजक प्राचार्य चंदना पाल के नेतृत्व में एसईसीएल सेंट्रल वर्कशॉप में एथलेटिक्स14,17,19, वर्ष एवं क्रिकेट 19 बालक / बालिका संपन्न हुआ, आज विकासखंड स्पर्धा में कुल 150 प्रतिभागी शामिल हुए वहीं 1 अक्टूबर को जिला स्पर्धा में पांचो विकास खंड से 600 प्रतिभागी शामिल होंगे।


उक्त खेल आयोजन,जिला क्रीड़ा अधिकारी प्यारे लाल चौधरी , जिला खेल अधिकारी आरके साहू विकासखण्ड क्रीड़ा अधिकारी के. आर . टंडन, सहायक विकासखंड क्रीडा अधिकारी सावित्री जायसवाल पर्यवेक्षक अनूप राय, देवेंद्र सिंह राजपूत, देवेंद्र महतो , अजीत शर्मा, महेश केवट, रामनारायण डडसेना , राजेश पांडे, गोपाल दास ,धनराज निर्मलकर, महेंद्र चंद्रा, महेंद्र पटेल, मयंक जायसवाल , सुमित सिंह, कौशल सोनवानी,, मनोज पांडे,, कृष्णा द्विवेदी आदि शिक्षाविदों का खेल स्पर्धा संपन्न कराने में सराहनीय योगदान रहा।