Crime

अपराध: रेत माफियाओं ने होटल संचालक को बेदम पीटा, अधमरा हालत में शराब भठ्ठी के पास झाड़ियों में फेंककर चल दिये

कोरबा(CGNEWS365.COM)/ 02 अक्टूबर 2021-बलगी पंखादफाई सुराकछार शराब दुकान के आसपास हॉटल संचालन करने वाले व्यक्ति पर रेत माफियाओं का कहर इस कदर टूटा की उससे मारपीट कर अधमरा हालत में शराब भठ्ठी के समीप झाड़ियों में फेंक कर चले गए।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बलगी के पंखदफाई सुराकछार शराब दुकान के आसपास धरम राजपूत हॉटल का संचालन करता है, शुक्रवार की रात करीब दस बजे गिरवर नामक व्यक्ति अपने दर्जनों साथियों के साथ हॉटल पहुंचा और धरम राजपूत के ऊपर लात घूंसे और डंडो से प्राणघातक हमला कर दिया, इतना ही नही धरम को गाड़ी में उठाकर अन्यत्र स्थान पर ले जाकर उसके साथ मारपीट किया गया, जब युवक बेहोसी के कगार पर पहुंच गया तो उसे वापस लाकर शराब दुकान के समीप झाड़ियों में फेंक दिया।


बताया जा रहा है कि गिरवर एसईसीएल का कर्मचारी है और उसके द्वारा नदी से अवैध रेत खनन किया जाता है, जिस स्थान से रेत निकाली जाती है उसके पास ही पीड़ित का हॉटल है। रेत निकालने से उक्त हॉटल का मार्ग में गढ़े बन गए हैं जिसे सुधारने के लिए धरम ने गिरवर से कहा, यह बात गिरवर को नागवार गुजरी और रात के करीब दस बजे अपने दर्जनों साथियों के साथ हॉटल पहुंचकर मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया है। इस घटना में एक अन्य व्यक्ति को भी चोंट आई है जो अब तक सामने नही आया है।
घटना की सूचना पाकर मारपीट में बुरी तरह घायल व्यक्ति को 112 की पुलिस टीम ने जिला अस्पताल में दाखिल कराया है।