कोरबा : खबर प्रकाशन से बौखलाए कुम्हारीसानी सरपंच शुभावन सिंह कोर्चे ने पत्रकार को दी जान से मारने की धमकी
कोरबा : जिले के पसान थाना क्षेत्र के पत्रकार मिथलेश कुमार आयम को कल शाम को पंचायत कुम्हारीसानी सरपंच शुभावन सिंह कोर्चे के द्वारा रास्ते में रोककर गाली गलौज , व जान से मारने की धमकी , चार पहिया वाहन से कुचलवा कर मारने की धमकी, का मामला प्रकाश में आया है जिसके बाद पसान थाना पहुंचकर पत्रकार ने शिकायत कर कड़ी कार्यवाही की मांग की गई है !
यह है मामला –कुम्हारीसानी ग्राम पंचायत में मनरेगा योजना का लाभ ग्रामीणों को नहीं मिल पाने के कारण वहां के ग्रामीणों के द्वारा मनरेगा घोटाले की लिखित शिकायत जिला कलेक्टर एवं जनपद पंचायत सीईओ से किया गया था उसके बाद मामले की जानकारी पत्रकारों को मिली .. ग्रामीणों के साथ हुए अन्याय एवम भ्रष्टाचार को प्राथमिकता से लेते हुए पत्रकार मिथलेश कुमार आयम ने जन हितेषी खबर को ग्रामीणों के हित मे संज्ञान लेते हुए खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था और साथ में जिले के कई अखबारों ने प्रमुखता से खबर प्रकाशित किया गया।
खबर से बौखलाए सरपंच ने दी जान से मारने की धमकी
मनरेगा में गड़बड़ी का समाचार प्रकाशन होने से बौखलाए
कुम्हारीसानी सरपंच शुभावन सिंह कोर्चे ने पत्रकार मिथलेश कुमार आयाम को बोला की बहुत होसियार बनता है हमारे खिलाफ खबर छापता है तू मुझे जानता नहीं है अगर तुमने खबर का प्रकाशन किया तो मैं तुम्हें जान से मार दूंगा साथ ही माँ बहन की बुरी बुरी गलौच करने लगा और बोला कि चार पहिया वाहन के नीचे कुचलवा कर मरवा दूंगा !
कार्यवाही की मांग – पत्रकार मिथलेश कुमार ने पुलिस प्रशासन से सरपंच के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही एवम् सुरक्षा प्रदान करने की मांग की है…!