Uncategorized

दीपका प्रगति नगर जलभराव की समस्या को लेकर पार्षद अरुणीश तिवारी ने दीपका के महाप्रबंधक से मुलाकात कर बरसात से पहले होने वाली समस्या को दूर करने के लिए कहा एवं पत्र सौंपा

  • *प्रगति नगर कॉलोनी में जलभराव की समस्या को लेकर पार्षद अरुणीश तिवारी ने आज महाप्रबंधक से भेंट कर मुकम्मल व्यवस्था बरसात से पूर्व कराने की किया मांग*
    ====================
    *महाप्रबंधक रंजन पी शाह ने समस्या को गंभीरता से लेते हुए संबंधित अधिकारियों को दिया त्वरित कार्यवाही का निर्देश*
    ===================
    नगर पालिका परिषद दीपका के वरिष्ठ पार्षद एवं जिला भाजपा कार्यसमिति के सदस्य अरुणीश तिवारी ने आज प्रगति नगर में जलभराव की समस्या एवं बरसाती पानी से बाढ़ निर्मित होने पर भारी नुकसान को देखते हुए एसईसीएल दीपका क्षेत्र के महाप्रबंधक रंजन पी शाह से भेंट कर इस संदर्भ में विस्तृत चर्चा किया और उन्होंने आग्रह किया कि समय रहते प्रगति नगर से पानी निकासी की मुकम्मल व्यवस्था कराने एवं प्रगति नगर तालाब की विधिवत सफाई कर बेल्टिकरी वसाहट दीपका कॉलोनी एवं अन्य स्थानों से जमा होने वाले पानी की उचित निकासी करने संबंधित कार्य को तीव्रता के साथ कराने का आग्रह किया। समस्या को गंभीरता से लेते हुए महाप्रबंधक श्री साह ने बड़ी संजीदगी से सभा कक्ष में उपस्थित समस्त अधिकारियों को आवश्यक निर्देश देते हुए कहा कि बरसात से पूर्व समय रहते पूरी ताकत और तन्मयता के साथ कार्य को करते हुए प्रगति नगर को बरसाती पानी के जलभराव से मुक्त रखा जाए। ताकि कॉलोनी में निवासरत नागरिकों को भरी बरसात में किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।उल्लेखनीय है कि पिछले कई वर्षों से प्रगति नगर में जलभराव की स्थिति बरसात में निर्मित होती है पूर्व में भी इस प्रकार की स्थिति का सामना प्रगति नगर निवासियों को करना पड़ा था जिसमें लाखों रुपए का नुकसान भी झेलना पड़ा था तब स्थानीय पार्षद अरुणीश तिवारी के द्वारा भारी प्रयास के बाद लगभग 3800 का मुआवजा प्रत्येक नागरिक को क्षतिपूर्ति के रूप में राज्य शासन से दिलाया गया था। इसी बात को मद्देनजर रखते हुए अरुणीश तिवारी ने समय रहते आज एस ईसीएल दीपिका के महाप्रबंधक रंजन पी शाह से भेंट कर सभी विषयों पर बिंदुवार चर्चा करते हुए जलभराव की स्थिति से अवगत कराया जिस पर तत्काल संज्ञान लेते हुए महाप्रबंधक श्री शाह ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश देते हुए कहा कि समय रहते समस्या के समाधान हेतु कारगर कदम उठा लिया जाना चाहिए। इस अवसर पर श्री तिवारी ने समस्या को लेकर एक ज्ञापन भी महाप्रबंधक को सौंपा। जलभराव की समस्या को