आम आदमी पार्टी ने सड़क का नाम शहीद अमोघ बापट के नाम पर रखने के लिए दिया ज्ञापन
कोरबा_आम आदमी पार्टी ने सड़क का नाम शहीद अमोघ बापट के नाम पर रखने के लिए दिया ज्ञापन*
सी एस ई बी चौक से मेजर ध्यानचंद चौक तक कि सड़क का नाम स्वर्गीय लेफ्टिनेंट स्वर्गीय श्री अमोघ बापट के नाम पर रखने के लिए आम आदमी पार्टी ने जिला कलेक्टर में ज्ञापन दिया। सत्येन्द्र यादव ने बताया की कुछ दिनों पूर्व भारतीय नौसेना में लेफ्टिनेंट के पद पर पदस्थ श्री अमोघ बापट की आकस्मिक मृत्यु हो गई। जिससे पूरे देश मे शोक की लहर छा गई थी और उनके अंतिम यात्रा में हजारो की संख्या में शामिल होकर लोगो ने नम आंखों से अंतिम विदाई दी थी।हमे अपने आने वाले पीढ़ियों को देश की सेवा में लगे सैनिको के कुर्बानियो को याद दिलाना हमारी नैतिक ज़िम्मेदारी है शहीदों को सम्मानित करना हमारा परम कर्तब्य होना चाहिए,अतः शहीद श्री अमोघ बापट जी को श्रद्धांजलि स्वरूप सी.एस.ई.बी चौक से मेजर ध्यानचन्द चौक तक कि सड़क का नाम स्वर्गीय श्री लेफ्टिनेंट अमोघ बापट के नाम से रखा जाए। इससे युवाओ को सेना में भर्ती होने की प्रेरणा मिलेगी और लोगो को भारतीय सेना के प्रति सम्मान बढेगा। जिला मीडिया प्रभारी ने बताया कि ज्ञापन देने के दौरान प्रदेश प्रवक्ता विशाल केलकर, जिला अध्यक्ष सत्येन्द्र यादव, मीडिया प्रभारी मुशाहिद अंसारी, कोरबा विधान सभा अध्यक्ष गौरव यादव, कोषाध्यक्ष आनंद सिंह, मनीष रजवाड़े आदि साथी मौजूद थे।
*मुशाहिद अंसारी*
*जिला मीडिया प्रभारी*
*कोरबा*