सीएसईबी में दर्जनों ठेका श्रमिकों को काम से निकाला, भूखे प्यासे संयंत्र के बाहर डटे हैं मजदूर, श्रमिक संघ व प्रबंधन के बीच चल रही वार्ता
कोरबा(CGNEWS365.COM)/ 01 दिसंबर 2021- कोरबा जिले के दर्री क्षेत्र स्थित 500 मेगावाट पॉवर प्लांट के सीएचपी 1 में कार्यरत दर्जनों ठेका श्रमिकों को आज सुबह काम से निकाल दिया गया, इस बात की जानकारी होने पर छत्तीसगढ़ विधुत कर्मचारी संघ फेडरेशन के पदाधिकारी प्रबंधन से चर्चा कर रहे हैं।
दरअसल मामला सीएसईबी के पश्चिम क्षेत्र स्थित 500 मेगावाट संयंत्र में सीएचपी 1 इंटरनल कन्वेयर ऑपरेटर के पद पर वर्षों से कार्यरत ठेका मजदूरों का है, काम से निकाले गए मजदूरों का कहना है कि 29 नवंबर को रिनिवल के नाम पर सभी का गेटपास ले लिया गया जिसके बाद एक दिसंबर की सुबह संयंत्र के अधिकारी एसके रहमतकर के द्वारा सुरक्षा गार्ड बुलाकर मजदूरों को खदेड़ दिया गया।
मजदूरों ने बताया कि पूर्व में ईपीएफ, बोनस व मजदूरी भुगतान को लेकर श्रम विभाग में शिकायत की गई थी, इस बीच अधिकारी समझौता करने को लेकर दबाव बनाते रहे। बीते दिनों ठेकेदार अधिकारी व मजदूरों के बीच हुए समझौता में कहा गया कि आपको किसी तरह का प्रमाण पत्र के लिए बाध्य नही किया जाएगा। अधिकारियों की चिकनी चुपड़ी बातों में आकर मजदूरों ने समझौता कर लिया, मजदूरों का कहना है कि इस पुराने मामले में समझौता नहीं करते तो प्रबंधन व ठेकेदार को प्रत्येक मजदूर को चालीस हजार रुपये देना पड़ता, जो कि समझौता के बाद 13 हजार रुपये सभी मजदूरों को दिया गया।
इसी बात से नाराज़ अधिकारियों ने पुरानी शिकायत की रंजिश को लेकर आज 2 वर्ष का आईटीआई व अनुभव प्रमाण के बिना काम मे नही रखे जाने की बात कहते हुए बाहर का रास्ता दिखा दिया।
काम से निकाले गए 36 मजदूरों में 14 मजदूर आईटीआई डिग्री धारक हैं जिन्हें काम मे रखने की बात की जा रही है, लेकिन ये मजदूर भी काम मे नही लौटकर एकता का परिचय देते हुए अपने साथियों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं। बताया जा रहा है कि मामले को लेकर श्रमिक संघ व प्रबंधन के बीच वार्ता जारी है।
सूत्रों के हवाले से यह खबर आ रही है कि मजदूरों को काम से निकालने के पहले ही अपने परिचित अन्य मजदूरों का गेटपास बनाकर पूरी तैयारी कर ली गई थी और उनको काम पर रख लिया गया है। एक साथ इतने मजदूरों का रोजगार छीनकर अन्य मजदूरों को काम पर रखने से मजदूरों के बीच लेनदेन की सुगबुगाहट चल रही है।